रोटरी क्लब धर्मशाला ने गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल कजलोट में छात्र छात्राओं को स्वेटर वितरित किए।

0

रोटरी क्लब धर्मशाला ने गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल कजलोट में छात्र छात्राओं को स्वेटर वितरित किए।


रोटरी क्लब धर्मशाला ने गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल कजलोट में प्राइमरी तथा मिडल स्कूल के लगभग 62 छात्र एवं छात्राओं छात्रों को स्वेटर वितरित किए।
इस की जानकारी देते हुए क्लब के अध्यक्ष हरि सिंह तथा सचिव डॉक्टर एन एन शर्मा ने बताया कि रोटरी अंतरराष्ट्रीय के अंतर्गत स्थापित रोटरी क्लब धर्मशाला द्वारा रोटरी इंडिया लिटरेसी मिशन के अंतर्गत हैप्पी स्कूल के रूप में विकसित करने की घोषणा की तथा छात्रों हेतु समस्त मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध करने में सहभागिता निभाएगा।
इस अवसर अध्यक्ष हरि सिंह,सचिव डॉक्टर एन एन शर्मा ने अपने संबोधन में छात्रों को कड़ी मेहनत करने हेतु आह्वान किया तथा छात्रों को प्रेरित किया तथा रोटेरियन विजय शर्मा तथा रोटेरियन वीरेंद्र परमार ने शिक्षा से संबंधित रोटरी गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए छात्रों का मार्ग दर्शन किया तथा रोटरी क्लब के माध्यम से चीफ़ इंजीनियर विनीत दीदी द्वारा प्रायोजित अतिथि भोज की भी घोषणा की।
इस अवसर पर रोटरी क्लब धर्मशाला के प्रधान हरि सिंह, सचिव डॉक्टर नरेंद्र नाथ शर्मा, रोटेरियन वरिंद्र परमार, रोटेरियन डॉक्टर विजय शर्मा,रोटेरियन सुभाष शर्मा,के अतिरिक्त स्कूल के मुखिया मदन लाल ,संजय चौधरी डॉक्टर रेणु , सेवानिवृत्त चीफ़ इंजीनियर विनीत दीदी, समस्त स्टाफ तथा छात्र एवं गणमान्य कलजोट के पूर्व प्रधान,PTA प्रधान, अन्य गांव के लोग उपस्थित रहे।

अंत में स्कूल के मुख्य अध्यापक श्री मदन कुमार ने आए हुए रोटरी क्लब के अध्यक्ष हरि सिंह सहित रोटरी क्लब के सदस्यों एवं गणमान्य लोगों का धन्यवाद किया

Leave A Reply

Your email address will not be published.