मुख्यमंत्री को नीचा दिखा कर राज्यपाल को लगातार खुश करने में लगे कार्यकारी कुलपति डॉ नवीन कुमार, तानाशाही और मनमर्जी से अयोग्य अधिकारी को बिठा दिया एस्टेट ऑफिसर की कुर्सी पर,

अंधेर नगरी चौपट राजा की कहावत हो रही चरितार्थ

0
Dr S K Sharma
Dr. S.K. SHARMA, DIRECTOR
Dr S K Sharma
Dr. Sushma Sood, Lead Gynaecologist
Dr. Sushma women care hospital, LOHNA PALAMPUR
Dr. Swati Katoch Sood, & Dr. Anubhav Sood, Gems of Dental Radiance
DENTAL RADIANCE HOSPITAL PALAMPUR TOUCHING SKY
DENTAL RADIANCE
Dr. Prem Raj Bhardwaj
BHARDWAJ MULTISPECIALITY HOSPITAL ARLA PALAMPUR
Sukhu sarkar

कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में मुख्यमंत्री को ठेंगा दिखाकर राज्यपाल को खुश करने की चल रही कवायदें

पालमपुर स्थित चौधरी सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय (सीएसकेएचपीकेवी) में प्रशासनिक अराजकता और तानाशाही अपने चरम पर पहुंच चुकी है। कार्यकारी कुलपति द्वारा लिए गए मनमाने फैसलों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि विश्वविद्यालय में मुख्यमंत्री के आदेशों को दरकिनार कर, केवल राजभवन को खुश करने की नीति अपनाई जा रही है।

अयोग्य व्यक्ति को एस्टेट ऑफिसर बनाकर नियमों की उड़ाई धज्जियां

हाल ही में 31 जनवरी 2025 को इंजीनियर सुधीर कुमार के सेवानिवृत्त होते ही, विश्वविद्यालय प्रशासन ने बिना किसी उचित प्रक्रिया के डिप्लोमा होल्डर बलदेव सिंह जस्सल को संपदा अधिकारी (एस्टेट ऑफिसर) के महत्वपूर्ण पद पर बैठा दिया। यह नियुक्ति सरकार के स्थापित नियमों और मानकों के पूरी तरह खिलाफ है, क्योंकि इस पद के लिए कम से कम ग्रेजुएट इंजीनियर होना आवश्यक था।

कार्यकारी कुलपति ने अपने अधिकारों का गलत इस्तेमाल करते हुए सरकार से बिना अनुमति लिए यह नियुक्ति कर दी, जबकि इस पद को पहले कई बार योग्य उम्मीदवार के अभाव में खाली रखा गया था। यह नियुक्ति यूनिवर्सिटी में बढ़ते भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद का स्पष्ट उदाहरण है।

मुख्यमंत्री की अवहेलना, राज्यपाल की चमचागिरी?

Chief Minister S.S. Sukhu

यूनिवर्सिटी प्रशासन पर आरोप है कि वह हिमाचल प्रदेश सरकार के नियमों को दरकिनार कर, राज्यपाल को खुश करने में लगा हुआ है। कार्यकारी कुलपति, डॉ नवीन कुमार जो खुद अस्थाई रूप से इस पद पर बैठे हैं, अपनी कुर्सी बचाने के लिए प्रदेश सरकार को नजरअंदाज कर रहे हैं और राजभवन में बैठे कुछ प्रभावशाली लोगों के इशारों पर काम कर रहे हैं।

सूत्रों की मानें तो इस नियुक्ति के पीछे भाजपा से जुड़े प्रभावशाली लोगों का हाथ है, जो विश्वविद्यालय पर पूरी पकड़ बनाए रखना चाहते हैं। कांग्रेस समर्थित कर्मचारियों और छात्रों को जानबूझकर पीछे धकेला जा रहा है और यूनिवर्सिटी में एकतरफा फैसले लिए जा रहे हैं।

Sukhu Govt

छात्रों और कर्मचारियों में बढ़ रहा असंतोष

कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर की व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है।

  • पिछले दो वर्षों से स्थायी कुलपति की नियुक्ति नहीं हुई, जिससे कई महत्वपूर्ण फैसले रुके पड़े हैं।

  • छात्र-छात्राएं परेशान हैं, कर्मचारियों के वित्तीय मामलेऔर पदोन्नति रुकी हुई है।

  • भ्रष्टाचार बढ़ता जा रहा है और योग्यता के स्थान पर सिफारिश और राजनीतिक दखल को बढ़ावा दिया जा रहा है।

छात्र संगठनों और कर्मचारियों ने कार्यकारी कुलपति के इस रवैये पर कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील की है कि इस गैर-कानूनी नियुक्ति को रद्द किया जाए और कार्यकारी कुलपति को तत्काल बर्खास्त किया जाए।

क्या कृषि विश्वविद्यालय राजनीतिक अखाड़ा बन चुका है?

यूनिवर्सिटी में शिक्षा से अधिक राजनीति हावी हो गई है। भाजपा और कांग्रेस समर्थित गुटों के बीच संघर्ष इतना बढ़ चुका है कि अब विश्वविद्यालय के शैक्षणिक और प्रशासनिक कार्य प्रभावित हो रहे हैं। स्थायी कुलपति की नियुक्ति दो साल से अटकी हुई है, जिसका सीधा असर विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा और छात्रों के भविष्य पर पड़ रहा है।

मुख्यमंत्री को सख्त कार्रवाई करनी होगी

यदि सरकार जल्द इस मुद्दे पर ध्यान नहीं देती, तो यह विवाद और अधिक गहराएगा। मुख्यमंत्री को चाहिए कि वे राज्यपाल के दबाव में आ रहे विश्वविद्यालय प्रशासन पर सख्त कार्रवाई करें और इस तरह की मनमानी पर रोक लगाएं।

कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर की साख और शैक्षिक माहौल को बचाने के लिए जरूरी है कि भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म किया जाए, अयोग्य नियुक्तियों को निरस्त किया जाए और छात्रों व कर्मचारियों की आवाज सुनी जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.