नवनियुक्त अध्यक्षा रागनी रकबाल ने की शिष्टाचार भेंट , विधानसभा चुनावों के उपरांत किसी नेता ने पहली बार की मुलाकात … प्रवीन कुमार पूर्व विधायक
नवनियुक्त अध्यक्षा रागनी रकबाल ने की शिष्टाचार भेंट , विधानसभा चुनावों के उपरांत किसी नेता ने पहली बार की मुलाकात … प्रवीन कुमार पूर्व विधायक :-
![](https://www.indiareportertoday.com/wp-content/uploads/2024/09/IMG_20240926_175305.jpg)
जिला अध्यक्षा रागनी रकबाल से मन्त्रणा की पुष्टि करते हुए पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने कहा कि विधानसभा चुनावों के उपरांत किसी नेता ने उनके आवास पर पहुँच कर पहली बार मुलाकात की । पूर्व विधायक ने कहा यह सर्वविदित है कि कार्यकर्ताओं के दबाव के चलते ही उन्होंने 2017 में बतौर स्वतन्त्र प्रत्याशी चुनाव लड़ा । इसकी साक्षी पालमपुर हल्के की ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश की जनता है। किस तरह हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने नामांकन में भाग लिया था । लेकिन 2022 में तो भाजपा उम्मीदवार का डटकर चुनाव प्रचार प्रसार किया व साथ दिया । यहाँ भाजपा प्रत्याशी ने सरेआम मंचों पर इस चुनाव अभियान को राम लक्ष्मण की जोडी की संज्ञा दी । जव चुनाव हार गये तो मेरे ऊपर भीतर घात के लांछन लगने शुरू हो गये । यहाँ तक कि मेरा बूथ सबसे मजबूत की अहम कडी में जिस बूथ का मैं पालक था वहाँ से हटा दिया गया । यहाँ तक कि मैं पिछले कई वर्षो से प्रदेश कार्य समिति का सदस्य चलता आ रहा था। इस बार मुझे कार्य समिति से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया । यही नहीं जिस मतदान केन्द्र के वह निवासी है। वहाँ के बूथ पालक व वी एल ए को भी यह कहकर हटा दिया की ये प्रवीन के वन्दे हैं । ऐसे ओर भी कई उदाहरण हैं । रागनी रकबाल को जिला अध्यक्षा बनने की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि किसी की कठपुतली नहीं अपितु यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी का आह्वान सबका साथ , सबका विकास , सबका विशवास व सबका प्रयास ओर भाजपा के राष्ट्रीय नायक श्रद्धेय पूर्व प्रधानमंत्री का कथन भले ही दस नये कार्यकर्ता न जुड़े लेकिन पुराना एक भी कार्यकर्ता पार्टी से बाहर न जाए के मूलमंत्र के साथ आगे बढो ।
कैप्सन :- संगठनात्मक जिला पालमपुर की नवनियुक्त अध्यक्षा श्री मति रागनी रुकबाल जी की पूर्व विधायक प्रवीन कुमार से शिष्टाचार भेंट ।