बुटेल परिवार ने बनाया पालमपुर का भविष्य उज्जवल, इस परिवार को कोटि-कोटि प्रणाम!

0
Dr S K Sharma
Dr. S.K. SHARMA, DIRECTOR
Dr S K Sharma
Dr. Sushma Sood, Lead Gynaecologist
Dr. Sushma women care hospital, LOHNA PALAMPUR
DENTAL RADIANCE HOSPITAL
In DENTAL RADIANCE HOSPITAL PALmpur
DENTAL RADIANCE HOSPITAL
Dr. Swati Katoch Sood, & Dr. Anubhav Sood, Gems of Dental Radiance
DENTAL RADIANCE HOSPITAL PALAMPUR TOUCHING SKY
DENTAL RADIANCE

LETTER TO

The Editor

Dr. Lekh Raj Sharma

Chowki Khalet, PALAMPUR

” कुछ हट कर अलग कर जाने का जज्बा जिसमें हो लोग उसको एक अलग अंदाज से देखते हैं “

Rajesh Suryavanshi, Editor-in-Chief, HR MEDIA GROUP, CHAIRMAN : Mission Again st Corruption, H.P., Mob : 9418130904, 898853960)

श्री गोकुल बुटेल जी को आई. आई. टी. मंडी का विस्तार परिसर पालमपुर में स्थापित करवाना वास्तव में ही एक बड़ी उपलब्धि है और हम सभी क्षेत्रवासियों को इनका धन्यवादी होना ही चाहिए ।

राजेश जी ! मैं एक बात कहना चाहूंगा कि बुटेल परिवार ने केवल पालमपुर विधानसभा क्षेत्र में ही नहीं बल्कि जहां भी इस परिवार ने जरूरत समझी वहीं पर अपनी सेवाएं दी हैं और हर क्षेत्र में मसीहा साबित हुआ है, जिस किसी भी जरूरतमंद ने इनकी देहलीज पर कुछ उम्मीद के साथ दस्तक दी है वो कभी निराश लौटा ही नहीं।

अगर पालमपुर विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो 15 बर्ष को छोड़ कर इस क्षेत्र का नेतृत्व इसी परिवार ने किया और केवल नेतृत्व ही नहीं विकास में भी पालमपुर को, पालमपुर विधानसभा क्षेत्र को आगे ले जाने में बहुत योगदान रहा ।

श्री गोकुल बुटेल के दादा जी स्वर्गीय श्री कुंज बिहारी लाल बुटेल जी , जिनके काम करने का अंदाज , जिनकी हंसी मखौल भरी बातें और उनकी मिलनसारी, जिसको उनके जानने वाले या उनके साथ रहे आज भी नहीं भुला सकते और उनमें मैं भी एक हूं , चाचा जी, पूर्व मंत्री एवं विधान सभा अध्यक्ष श्री बृज बिहारी बुटेल जी से लेकर और आज श्री आशीष बुटेल जी और अब गोकुल बुटेल जी भी इस विधान सभा क्षेत्र को विकास में बहुत आगे ले जाने की सोच रखते हैं ।

गोकुल जी तो अपने हर महीने मिलने वाले वेतन को भी इसी उद्देश्य से नहीं ले रहे हैं कि साल भर के मिलने बाले ये लाखों रुपए भी प्रदेश के विकास में सहायक हों ये इनकी नेक सोच का ही प्रमाण है। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.