






पालमपुर, 19 फरवरी

राज्य स्तरीय होली महोत्सव-2025 का आयोजन 11 से 14 मार्च तक शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा मैदान पालमपुर में धूमधाम से किया जा रहा है।
महोत्सव समिति की अध्यक्ष एवं एसडीएम पालमपुर नेत्रा मेती ने बताया कि राज्य स्तरीय होली महोत्सव के दौरान 9 मार्च से 20 मार्च 2025 तक शहीद कैप्टन बत्रा मैदान को तय शर्तो और नियमों के आधार पर नीलम किया जा रहा है।
इसके लिये 25 फरवरी तक एसडीएम कार्यालय में निविदाएं आमंत्रित की जा रही हैं। इच्छुक पार्टी/ठेकेदार 25 फरवरी प्रातः 11 बजे तक मोहर बंद निवेदा एसडीएम कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। सभी निवेदायें इसी दिन साढ़े 11 बजे एसडीएम कार्यालय सभागार में पार्टियों के समक्ष खोली जायेंगी। तय शर्तों और नियमों की विस्तृत जानकारी के लिये एसडीएम कार्यालय में।सम्पर्क कर सकते हैं.






