“वर्ष 2047 तक सभी के लिए बीमा” लक्ष्य के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम कृतसंकल्प

0

“वर्ष 2047 तक सभी के लिए बीमा” लक्ष्य के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम कृतसंकल्प है और 2047 तक प्रत्येक भारतीय को बीमा देने के उद्देश्य से निगम ने अपने एजेंट्स और सेल्स टीम को सशक्त करने के लिए सेल्स साथी व आनन्दा एप्प डिजिटल सुविधा लॉन्च की है यह बात गत दिवस होटल टी बड पालमपुर में भारतीय जीवन बीमा निगम के प्रबंध निदेशक सतपाल भानू ने शिमला मंडल के टॉप विकास अधिकारियों की कन्वेंशन को सम्बोधित करते हुए कही। शिमला मंडल के वरिष्ठ मंडल प्रबन्धक निधय गुप्ता,विपणन प्रबन्धक रामधन डाड, प्रबन्धक विक्रय अजय गुप्ता,विनोद चौहान,संजीव कौल,चीफ मैनेजर पीके चौहान,प्रबन्धक प्रशासन वीरेंद्र जरेट,सहायक प्रबन्धक राज कुमार नाइक व पवन कौशल तथा शिमला मंडल के अग्रणी 58 विकास अधिकारियों की उपस्थिति में प्रबन्ध निदेशक सतपाल भानू ने कहा कि अब एजेंट्स को पॉलिसी बेचने से लेकर कस्टमर की हर छोटी-बड़ी जरूरत पूरी करने के लिए इधर-उधर भागने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि उनके मोबाइल में ही पूरा ऑफिस होगा। प्रबन्ध निदेशक सतपाल भानू ने कहा यह नए डिजिटल टूल हमारी सेल्स टीम के लिए गेमचेंजर साबित होगा और इससे बीमा को बढ़ावा मिलेगा और ग्राहकों को भी शानदार सेवा प्रदान करने के साथ साथ वर्ष ‘2047 तक सभी के लिए बीमा’ मिशन में भी यह मदद करेगा।” इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक ने महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु शुरू की गई बीमा सखी योजना की भी चर्चा की और बताया कि माननीय प्रधानमंत्री, श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 9 दिसंबर, 2024 को पानीपत में एलआईसी की बीमा सखी योजना का शुभारंभ किया था तथा बीमा सखी योजना महिला सशक्तिकरण के माध्यम से विकसित भारत की ओर एक कदम है, जो परिवारों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करेगी। इस योजना के तहत देश मे अब तक एक लाख से भी अधिक बीमा सखियों की नियुक्ति की गई है और उन्होंने कार्य शुरू कर दिया है उन्होंने बताया कि इन बीमा सखियों को किए गये बीमा व्यवसाय पर अर्जित कमीशन के अतिरिक्त तीन वर्षों तक मासिक स्टायपेंड का लाभ भी मिलेगा। इस स्टाइपेंड की पात्रता के लिए मिनिमम व्यवसाय की शर्तें भी लागू रहेगी। प्रबन्ध निदेशक ने अभिकर्ताओ को आह्वान किया कि वो निगम की योजनाओं को ग्रामीण क्षेत्रो में जन जन तक पहुँचाये और बताया कि निगम ने हर वर्ग के लिए विभिन्न लाभकारी योजनाएं चला रही है वही उन्होंने पेंशन की योजनाओं का लाभ भी जन जन तक पहुँचाने का आह्वान किया।
*बॉक्स*
महिलाओं के सशक्तिकरण और उन्हें बीमा सखी के रूप में स्वरोजगार में स्थापित करने के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम के अभियान में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए पालमपुर शाखा के अग्रणी विकास अधिकारी एवम सीनियर बिज़नेस एसोसिएट मनोज कुँवर को गत दिवस निगम के प्रबंध निदेशक सतपाल भानु ने होटल टी बड में अग्रणी विकास अधिकारियों की कन्वेंशन में सम्मानित किया। इस अवसर पर शिमला मंडल के वरिष्ठ मंडल प्रबन्धक निधय गुप्ता ने बधाई देते हुए कहा कि विकास अधिकारी मनोज कुँवर शिमला मंडल में बीमा सखी योजना के ब्रांड अम्बेसडर के रूप उभर कर आये है तथा बीमा सखी योजना को हिमाचल प्रदेश में जन जन तक पहुचाने के उनके प्रयास सराहनीय रहे है। उन्होंने बताया कि विकास अधिकारी मनोज कुँवर ने अपनी टीम में 61 बीमा सखियों का पंजीकरण किया है तथा इसमे 35 से अधिक बीमा सखियों ने इनकी टीम में कार्य शुरू कर दिया है। इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक ने अग्रणी विकास अधिकारियों को सम्मानित किया जिसमें नवदीप चौहान,संजीव वासुदेवा,विक्रम सिंह,मनोज कुँवर,राहुल अत्री,मनदीप कंवर,कीर्तिनिधि,दुलीचंद शर्मा,सोमनाथ पाल,नरेश ओमी,पुष्पिंदर ठाकुर, भागीरथ बंसल को भी सम्मानित किया।

Leave A Reply