प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रारंभ की गई एलआईसी बीमा सखी योजना के स्पेशल बैच के लिए विशेष भर्ती अभियान का आयोजन

0

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रारंभ की गई एलआईसी बीमा सखी योजना के स्पेशल बैच के लिए विशेष भर्ती अभियान का आयोजन

RAJESH SURYAVANSHI, CHAIRMAN MISSION AGAINST CORRUPTIONcum Editor-in-Chief, HR MEDIA GROUP

भारतीय बीमा जीवन बीमा निगम की शाखा पालमपुर व देहरा के विकास अधिकारी मनोज कुँवर व नवदीप चौहान द्वारा किया जा रहा है। तथा इसके लिए विकास अधिकारी मनोज कंवर मोबाइल नम्बर 9418082492 तथा देहरा शाखा में विकास अधिकारी नवदीप चौहान मोबाइल 8427162477
से फ़ोन या व्हाट्सएप्प से संपर्क कर सकते है। इस भर्ती अभियान में प्रत्येक ग्राम पंचायत से 4 बीमा सखियों का चयन करके पंजीकृत किया जायेगा जिसमे सामाजिक क्षेत्र में पहिचान रखनी वाली महिलाओं, पोस्ट आफिस व बैंक से जुड़े एजेंट्स,लोकमित्र केंद्र, गृहिणियों,महिला मंडल,ग्राम पंचायत वर्तमान एवम पूर्व प्रतिनिधि तथा सेल्फ हेल्प ग्रुप से जुड़ी महिलाओं को प्राथिमकता दी जाएगी। इन महिलाओं को पहले साल हर महीने ₹7,000 व दूसरे साल हर महीने ₹6,000 और तीसरे साल में ₹5,000 हर महीने दिए जाएंगे। इस स्टाइपेंड की पात्रता के लिए मिनिमम व्यवसाय की शर्तें भी लागू रहेगी।


इच्छुक अभ्यथी अपने साथ दसवीं तथा उच्चतम योग्यता प्रमाण पत्रों की तीन-तीन फोटोस्टेट कॉपियां, 2 पासपोर्ट साईज फोटोग्राफस, रू. 710/- नगद (पंजीकरण फीस व एग्जाम फीस) तथा आधार कार्ड व पेन कार्ड की फोटो प्रतियों के साथ इस विशेष भर्ती अभियान में रजिस्ट्रेशन करवा सकते है और यह डॉक्यूमेंट विकास अधिकारी मनोज कंवर मोबाइल नम्बर 9418082492 तथा देहरा शाखा में विकास अधिकारी नवदीप चौहान मोबाइल 8427162477 को व्हाट्सएप्प पर भेज कर उन्हें रजिस्ट्रेशन के लिए
संपर्क कर सकते है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.