हरिपुर की भी सुध लो! ! अद्भुत मंदिरों का खजाना है छोटी काशी नाम से जानने वाली ऐतिहासिक नगरी हरिपुर में

0
Dr S K Sharma
Dr S K Sharma
Dr. S.K. SHARMA, DIRECTOR
Dr. Prem Raj Bhardwaj
BMH

छोटी काशी नाम से जानने वाली ऐतिहासिक नगरी हरिपुर में मंदिरों का है खजाना 

SURINDER KUMAR DHIMAN, BUREAU CHIEF, HARIPUR
INDIA REPORTER TODAY (IRT)

सुरिंद्र धीमान हरिपुर 

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के उपमंडल देहरा की ऐतिहासिक नगरी हरिपुर, जिसे छोटी काशी भी कहा जाता है, एक बार फिर चर्चा में है l मंगलवार को सरस्वती माता के मंदिर के पास खुदाई करते हुए की जा रही थी तो एक प्राचीन शिव मंदिर मिला l भक्त इसे भगवान भोलेनाथ का चमत्कार मान रहे हैं. खुदाई के दौरान मंदिर के कुछ अवशेष भी मिले हैं. मंदिर का मुख्य द्वार टूटा हुआ है. शिवलिंग और आधी टूटी हुई जलहरी भी मिली है.
यह मंदिर कैसे ध्वस्त हो गए थे और मलबे में दब गए थे यह खोज का विषय है l हरिपुर हेरिटेज कमेटी लंबे समय से इन धरोहरों की खोज में जुटी थी और अब यह सफलता उनके प्रयासों का परिणाम जा रही है.। 

ऐतिहासिक धरोहरों का है खजाना हरिपुर

हरिपुर रियासत की स्थापना राजा हरि चंद ने की थी, जिसके नाम पर इस नगर का नाम हरिपुर पड़ा. यह क्षेत्र ऐतिहासिक धरोहरों से भरा हुआ है l हरिपुर अपने मंदिरों के लिए प्रसिद्ध है l यहां 364 से ज्यादा प्राचीन कुएं, तालाब और 364 मंदिर मौजूद थे l जिनमें से कई टूट फुट चुके है और कईयों का अस्तित्व मिटा दिया गया है लेकिन समय के साथ कई मंदिर और धरोहरें खंडहर में तब्दील हो गई हैं l

हरिपुर किले में कई गुप्त गुफाएं और रास्ते हैं, जिन्हें आज तक खोजा न जा सका है l इससे पहले भी खुदाई के दौरान ऐतिहासिक कुआं को उजागर किया गया था मगर उस पर विभाग द्वारा लेंटर डालकर उसका भी अस्तित्व मिटटी मे मिला दिया l

प्रशासन से संरक्षण की मांग

हरिपुर हेरिटेज डेवलपमेंट सोसायटी के अध्यक्ष सुरेंद्र धीमान ने कहा कि इस ऐतिहासिक रियासत में कई ऐसे मंदिर और धरोहरें हैं, जिन्हें संरक्षित करने की आवश्यकता है.

स्थानीय लोगों और इतिहास प्रेमियों ने प्रशासन से मांग की है कि इन ऐतिहासिक धरोहरों की खुदाई और संरक्षण का कार्य तेज किया जाए, ताकि हरिपुर का गौरवशाली अतीत फिर से उजागर हो सके सरकार को इन धरोहरों को अपने पुराने अस्तित्व के साथ संजोना चाहिए ताकि आने बाली पीडिया भी ये देख सकें कि पुराने समय मे विज्ञान और तकनीक कितनी अच्छी थी l

हरिपुर हेरिटेज डेवलपमेंट सोसायटी के अध्यक्ष सुरेंद्र धीमान ने जिन्होंने खुदाई का काम शुरू करवाया है। 

मुख्यमंत्री व विधायक कमलेश ठाकुर से अपील

सरकार से हरिपुर के मंदिरों के संरक्षण की अपील कर रहे हैं l धीमान बताते हैं कि वित्तीय प्रावधान न होने की बजह से उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और देहरा विधायक कमलेश ठाकुर से इन ऐतिहासिक धरोहरों को संवारने की अपील की है.

उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 49 में राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों, स्थानों, और वस्तुओं के संरक्षण व रखरखाव के लिए राज्य का दायित्व बनता है l इस लिए इन कामों के लिए सरकार द्वारा बजट का प्रविधान रखना चाहिए l

पंचायत प्रधान की प्रतिक्रिया

हरिपुर के पंचायत प्रधान राकेश कुमार ने भी हेरिटेज कमेटी के प्रधान सुरेन्द्र धीमान को इस दिशा में हर सम्भव मदद करने की बात की हैl

अतुल महाजन व्यापार मंडल प्रधान हरिपुर
हरिपुर व्यापार मंडल प्रधान अतुल महाजन ने कहा कि इस दिशा में व्यापार जगत, समाजसेवी और स्वयंसेवी स्वेच्छा से आगे आकर मदद कर सकते हैंl

ओम प्यारी 86 बर्षीय स्थानीय निवासी ने बताया कि जब से मैंने होश संभाला है इस जगह पर और खुदाई करने पर दो अन्य मंदिर भी निकल सकते हैं क्योंकि यहाँ पर तीन मंदिर थे।

*हमसे सस्ता, हमसे बढ़िया, कोई नहीं,

गारंटी से…. आजमा कर देख लीजिए*

Prem, KING OF FLEX PRINTING AWARD WINNER in H.P.।
Amarprem
Amarprem

Leave A Reply

Your email address will not be published.