मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश गुलेरी ने, 100 दिवसीय टीबी अभियान में डाडासीबा चिकित्सा को प्रथम पुरस्कार सम्मानित किया गया, बेहतर योगदान के लिए अंतरिक्ष डोगरा को किया गया सम्मानित  जिला स्तरीय क्षय रोग उन्मूलन मासिक समीक्षा बैठक में विश्व टीबी माह अभियान का शुभारंभ – टीबी मुक्त ग्राम पंचायत से जुड़ी जिला स्तरीय कार्यशाला , जिला रेड क्रॉस सोसाइटी कांगडा द्वारा चिकित्सा खण्ड महाकाल, फतेहपुर, त्यारा में टीबी के साथ जी रहे रोगीयों को 60 पोषण किटें भेंट,

0

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश गुलेरी ने किया जिला स्तरीय क्षय रोग उन्मूलन मासिक समीक्षा बैठक में विश्व टीबी माह अभियान का शुभारंभ – टीबी मुक्त ग्राम पंचायत से जुड़ी जिला स्तरीय कार्यशाला 

100 दिवसीय टीबी अभियान में डाडासीबा चिकित्सा को प्रथम पुरस्कार सम्मानित किया गया, बेहतर योगदान के लिए अंतरिक्ष डोगरा को किया गया सम्मानित 

जिला रेड क्रॉस सोसाइटी कांगडा द्वारा चिकित्सा खण्ड महाकाल, फतेहपुर, त्यारा में टीबी के साथ जी रहे रोगीयों को 60 पोषण किटें भेंट

DHARAMSHALA : IRT

INDIA REPORTER TODAY (IRT)

स्वास्थ्य विभाग जिला कांगड़ा में मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन जोनल अस्पताल मीटिंग हाल में किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश गुलेरी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विश्व टीबी माह का शुभारंभ किया गया ।

बैठक का संचालन करते हुए जिला स्वास्थ्य व क्षय रोग उन्मूलन अधिकारी जिला कांगडा डॉ राजेश सूद ने कार्यक्रम के अंर्तगत चल रही गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी । इस दौरान डब्ल्यू एच ओ से डॉ श्रुति राजन , एस एम ओ, जिला के खण्ड चिकित्सा अधिकारी टीबी मुक्त ग्राम पंचायत मूल्यांकन टीम सदस्यों व जिला क्षय केंद्र धर्मशाला के कर्मचारियों ने भाग लिया ।

इस समीक्षा बैठक में डॉ राजेश गुलेरी की अध्यक्षता में भारत सरकार के एडिशनल सेक्रेटरी एम डी द्वारा जारी किए गए दिशानिर्दशों के अनुसार चर्चा की गई जिसमें मुख्य रूप से 100 प्रतिशत जोखिमपूर्ण आबादी की स्क्रीनिंग , टीबी मरीजों द्वारा दवाई सेवन पर विषय ध्यान, मृत्यु दर कम करने के लिए मरीजों की डीटीबीसी जांच तथा निक्षय पोषण योजना का लाभ मरीजों तक पहुंचाना शामिल हैं । मुख्यचिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश गुलेरी जानकारी देते हुए बताया कि टीबीमुक्त मुक्त भर अभियान के 100 दिवसीय अभियान के तहत जिला में 2.6 लाख जोखिमपूर्ण आबादी की 98 प्रतिशत की स्क्रीनिंग की जा चुकी है तथा 15 प्रतिशत लाभार्थियों की एक्सरे जांच की जा चुकी है जबकि 4 प्रतिशत की NAAT जांच की जा चुकी है ।

बैठक में मुख्यचिकित्सा अधिकारी डॉ गुलेरी द्वारा जिला भर में टीबी मुक्त अभियान के 100 दिवसीय अभियान में बेहतर कार्य के लिए प्रथम रहे चिकित्सा खण्ड डाडासीबा , द्वितीय स्थान पर चिकित्सा खण्ड गोपालपुर तथा तृतीय स्थान पर रहे चिकित्सा खण्ड ज्वालामुखी के खण्डचिकित्सा अधिकारियों को सम्मानित किया जबकी चिकित्सा खण्ड शाहपुर ने साई टीबी में बेहतर कार्य के लिए बाजी मारी । इस अभियान में बेहतर योगदान के लिए अंतरिक्ष डोगरा को सम्मानित किया गया ।

इस अवसर पर जिला रेड क्रॉस सोसाइटी कांगडा द्वारा चिकित्सा खण्ड महाकाल, फतेहपुर, त्यारा में टीबी के साथ जी रहे रोगीयों को पोषण किटें भेंट की । डॉ राजेश गुलेरी ने जानकारी देते हुए बताया कि टीबीमुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जनवरी में 74 प्रतिशत निक्षय मित्रों द्वारा मरीजों को निक्षय पोषण किटें देने का सराहनीय कार्य किया है जिसे और अधिक सुदृढ बनाने के लिए दिशानिर्देश दिए । डॉ गुलेरी ने बताया कि 841 रोगियों मे से 619 रोगियों की सहमती पर पोषण किटें वितरित की गई हैं । मख्यचिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश गुलेरी ने रेड क्रॉस के प्रयासों की सराहना की ।

डॉ राजेश गुलेरी द्वारा इस बैठक के दौरान टीबीमुक्त ग्राम पंचायत से जुड़ी जिला स्तरीय कार्यशाला की अध्यक्षता की गई जिसमें जिला पंचायत अधिकारी नीलम कटोच, रेडक्रास सचिव ओपीशर्मा व पंचायत इंस्पेक्टरों ने भाग लिया। डॉ गुलेरी ने जानकारी देते हुए बताया कि टीबीमुक्त ग्राम पंचायत मूल्यांकन के लिए स्वास्थ्य विभाग से स्वास्थ्य संस्थान के चिकित्सा अधिकारी तथा ग्रामीण विकास विभाग से पंचायत इंस्पेक्टर, एस टीएस की सयुंक्त टीम गठित टीम द्वारा की जाने वाली गतिविधि से जुड़ी विस्तार से चर्चा के बाद दिशानिर्देश जारी किये । डॉ राजेश गुलेरी ने कार्यशाला के दौरान सभी का इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग देने का आह्वान किया । डॉ गुलेरी ने बताया गठित टीम 5 मार्च 2025 से पहले जिला क्षय रोग अधिकारी को अपनी रिपोर्ट देंगी जिसके आधार पर 24 मार्च को टीबी मुक्त ग्राम पंचायतों को सम्मानित किया जाएगा ।

जिला पंचायत अधिकारी नीलम कटोच ने बैठक में उपस्थित सभी पंचायत इंस्पेक्टर को निर्देश दिए कि वे पंचायत में टीबी मुक्त भारत अभियान स्वस्थ गांव थीम के अंतर्गत ” जन-जन का रखे ध्यान, टीबी मुक्त भारत अभियान ‘’ की वाल पेंटिंग सुनिश्चित करें l

Leave A Reply

Your email address will not be published.