आशीष बुटेल की जीवन फुलवारी, सदा महकती रहे यह दुआ है हमारी

0
In DENTAL RADIANCE HOSPITAL PALmpur
DENTAL RADIANCE HOSPITAL
Dr. Swati Katoch Sood, & Dr. Anubhav Sood, Gems of Dental Radiance
DENTAL RADIANCE HOSPITAL PALAMPUR TOUCHING SKY
DENTAL RADIANCE
Ashish butail

सपनों की लौ, उम्मीदों की बाती,

नेता श्री आशीष बुटेल है

जन- जन का साथी।

न्याय के पथ पर चलता जो,

हर मन में विश्वास भरता जो।

ईमानदारी जिसका है आधार,

हर दुख में बने करें लोगों के सपने साकार।

साहस, निडरता की वो पहचान,

जन सेवा जिसका अरमान।

हौसलों की मूरत, दृढ़ विचार,

जोश और कर्म से करे सब सुधार।

विकास की लौ जलाए सदा,

हर दिल में जगाए नव आशा।

विनम्रता और सरलता का गहना,

हर कठिनाई में कभी ना बहका।

गूंजे नाम उसका घर-घर द्वार,

पालमपुर का अभिमान अपार।

जब भी विकास की बात उठे,

इनका नाम सदा उजले।

सेवा, समर्पण, सत्य का दूत,

हर दिल में जगाए नवजीवन अकूत, 

आशीष हमारा सच्चा पालमपुर का सपूत। 

परमपिता परमात्मा से यह दुआ है हमारी, 

खुशियों से सदा महकती रहे, श्री आशीष बुटेल की फुलवारी। ।

By

Kapil Sood Palampur

KAPIL SOOD, PALAMPUR

Leave A Reply

Your email address will not be published.