पालमपुर स्थित अलहिलाल कैन्ट व कांगड़ा स्थित अब्दुल्लाहपुर का नाम शहीद , शूरवीरों के नाम रखे जाएं :- प्रवीन कुमार पूर्व विधायक ….
पालमपुर स्थित अलहिलाल कैन्ट व कांगड़ा स्थित अब्दुल्लाहपुर का नाम शहीद , शूरवीरों के नाम रखे जाएं :- प्रवीन कुमार पूर्व विधायक ..

यह मांग उठाते हुए पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन ने कहा वक्फ संशोधन विधेयक दोनो सदनों में पास हो गया । अव महामहिम राष्ट्रपति जी की मोहर लगने पर यह कानून बन जाएगा। इसके लिए पूर्व विधायक ने भारत सरकार के मुखिया श्री नरेन्द्र मोदी जी व भाजपा के मुखिया श्री जगत प्रकाश नडडा जी को हार्दिक बधाई दी है।
इसी के साथ पूर्व विधायक ने सरकार एवं पार्टी के इन दोनों शीर्षस्थ नेताओं का ध्यान पालमपुर स्थित अलहिलाल कैन्ट व कांगड़ा स्थित अब्दुल्लाहपुर की ओर दिलाते हुए कहा कि केन्द्र सरकार तो सर्वोच्च सदन में चर्चा के उपरांत एक के बाद काबिले तारीफ़ ऐतिहासिक निर्णय ले रही है। लेकिन हिमाचल प्रदेश में वही टोडर मल एक्ट के घिसे पीटे नियम चले आ रहे हैं। पूर्व विधायक ने कहा प्राप्त जानकारी के मुताबिक आजादी से पहले भाबलपुर के नवाब द्वारा अपनी कोठी का नाम अलहिलाल रखा था जिसका नाम बाद में तारा गढ पैलेस पड गया । इसी तरह अब्दुल्लाह खांन व जमानाखान दो भाई हुए उनके मरणोपरांत उस वक्त के शासकों ने एक भाई के नाम जमानावाद ओर दूसरे के अब्दुल्लाहपुर गांवों का नाम रख दिये । पूर्व विधायक ने हिमाचल प्रदेश सरकार के मुखिया श्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू जी से भी कहा है लकीरों के फकीर बनने के बजाए अलहिलाल का नाम मेजर जनरल श्री कण्ठ कोरला ( महावीर चक्र विजेता ) व अब्दुल्लाहपुर का नाम ब्रिटिश इण्डिया के सर्वोच्च सम्मान से सम्मनित सरदार बहादुर सूबेदार मेजर प्रशोतम दास के नाम रखने की कृपा की जाए । इसके अतिरिक्त सरकार को जैसा उचित लगे ये दोनों सो फीसदी हिन्दु आबादी क्षेत्र हैं यहाँ से ये नाम बदले जाएं ।
कैप्सन :- भाजपा के 46वें स्थापना दिवस पर अपने आवास पर सपरिवार पार्टी का झण्डा फहराते हुए पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ।
Comments are closed.