मुख्यमंत्री से पूर्ण विधायक प्रवीण शर्मा का सहारा राशि बढ़ाने का अनुरोध, , विशाखा चौधरी की दोनों किडनियां फेल, भाटिया क्लाथ हाउस पालमपुर ने दिये ग्यारह हज़ार.

Dr. Prem Raj Bhardwaj

CALL NOW For Details

MOB 94181-55869 9418130904

JOIN ALPHA ACADEMY MARANDA FOR BETTER FUTURE
BMH
Dr. Swati Katoch Sood, & Dr. Anubhav Sood, Gems of Dental Radiance
DENTAL RADIANCE HOSPITAL PALAMPUR TOUCHING SKY
DENTAL RADIANCE

दोनों किडनियां फेल विशांखा चौधरी को भाटिया क्लाथ हाउस पालमपुर ने दिये ग्यारह हज़ार , इसी के साथ सहारा योजना की राशि बढ़ाए सरकार :- प्रवीन कुमार इन्साफ….. 

Er. VARUN SHARMA, BUREAU CHIEF, PALAMPUR, Mob : 9817 999992

 पालमपुर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत ग्रांम पंचायत डाढ की विशांखा चौधरी सुपुत्री राजेन्द्र चौधरी जो कि गम्भीर किडनी समस्या से जूझ रही है। इस विषय को समाज सेवा में समर्पित इन्साफ ने बड़ी प्रमुखता से उठाया था । उस एवज में पहले भारतीय सेना के एक बीर जवान ने विशांखा चौधरी की आर्थिक सहायता की ओर अव इन्साफ संस्था के माध्यम से ही पालमपुर के सुप्रसिद्ध भाटिया क्लाथ हाउस ने बीमारी से प्रभावित परिवार को ग्यारह हजार रुपये दिये ।

इन्साफ संस्था के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने बताया कि 24 वर्षीय विशांखा चौधरी का सप्ताह में दो बार डायलिसिस होता है। पिता राजेन्द्र चौधरी मेहनत मजदूरी करके बेटी का उपचार करवा रहे हैं।

इसी के साथ इन्साफ संस्था के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने माननीय मुख्यमन्त्री श्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू जी का ध्यान इस ओर आकर्षित करते हुए कहा है कि इस तरह से प्रभावितों के लिए पूर्व की जय राम सरकार ने ” सहारा ” योजना चलाई है। जिसके कि अन्तर्गत इस तरह के बैड रीडन रोगियों को मासिक तीन हजार रुपये की आर्थिक मदद मिलती है।

पूर्व विधायक ने मुख्यमन्त्री महोदय से आग्रह किया है कि वर्तमान सरकार चार कदम ओर आगे बढ़कर इस योजना के तहत ऐसे गरीब रोगियों के परिवारों को चिन्हित करे जिनके कि उपचार के ऊपर महिने का बारह चौदह हजार रुपये खर्चा आता है। सहायता मात्र तीन हजार रुपये मिलती है।

पूर्व विधायक ने कहा मसलन के तोर पर विशांखा चौधरी का सप्ताह में दो वार टाण्डा मेडिकल कॉलेज में डायलिसिस इंजेक्शन , दवाइयों व ट्रेवलिंग इत्यादि का खर्चा एक मेहनत मजदूरी करने वाले वाप के लिए कितना भारी है।

पूर्व विधायक ने कहा इस तरह का बेटी का यह कष्ट एक बाप के लिए ही नहीं बल्कि राजा को भी अपनी प्रजा की निरोगी जीवन काया के लिए चिन्ता एवं चिन्तन का विषय है।

कैपशनभाटिया क्लाथ हाउस पालमपुर से प्राप्त ग्यारह हजार रुपये इन्साफ संस्था के अध्यक्ष प्रवीन कुमार विशांखा चौधरी के पिता राजेन्द्र चौधरी को देते हुए ।

Dr. Sushma Sood, Lead Gynaecologist
Dr. Sushma women care hospital, LOHNA PALAMPUR

Comments are closed.