










श्री शीतला माता मंदिर, पालमपुर में वार्षिक भंडारे का आयोजन
पालमपुर, 28 अप्रैल 2025
रजित चित्रा
श्री शीतला माता मंदिर ट्रस्ट, पालमपुर के सौजन्य से मंदिर प्रांगण में भव्य वार्षिक भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। यह पावन आयोजन सोमवार, 28 अप्रैल 2025 को श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में संपन्न होगा।
भंडारा सुबह से ही आरंभ होकर पूरे दिन भक्तों के लिए प्रसाद वितरण और सेवा कार्य के रूप में चलता रहेगा।
श्री शीतला माता के भक्तजन और समस्त श्रद्धालु इस पावन अवसर पर आमंत्रित हैं।
मंदिर ट्रस्ट की ओर से सभी से अनुरोध किया गया है कि वे परिवार सहित इस भंडारे में पधारकर माता का आशीर्वाद प्राप्त करें और पुण्य लाभ कमाएँ।
भक्तों की सेवा और समर्पण की भावना से प्रेरित होकर आयोजित यह भंडारा सामाजिक सद्भाव, प्रेम और एकता का प्रतीक है।
श्री शीतला माता मंदिर ट्रस्ट ने सभी श्रद्धालुओं से विनम्र निवेदन किया है कि समय पर उपस्थित होकर आयोजन की गरिमा बढ़ाएँ और माता के पवित्र चरणों में अपनी श्रद्धा अर्पित करें।



Comments are closed.