एलआईसी पालमपुर टीम मनोज कुँवर का भव्य पारिवारिक मिलन व वार्षिक पुरस्कार समारोह सम्पन्न संजय सूद को मिला सर्वश्रेष्ठ अभिकर्ता का एस.के. सोनी मेमोरियल ट्रॉफी सम्मान* 

Dr S K Sharma
Dr. S.K. SHARMA, DIRECTOR
Dr S K Sharma

*एलआईसी पालमपुर टीम मनोज कुँवर का भव्य पारिवारिक मिलन व वार्षिक पुरस्कार समारोह सम्पन्न संजय सूद को मिला सर्वश्रेष्ठ अभिकर्ता का एस.के. सोनी मेमोरियल ट्रॉफी सम्मान* 

RAJIT CHITRA
SENIOR CORRESPONDENT

पालमपुर। एलआईसी पालमपुर शाखा के सीनियर बिजनेस एसोसिएट मनोज कुँवर की टीम का वार्षिक पारिवारिक मिलन व पुरस्कार वितरण समारोह माता जखनी मंदिर परिसर में भव्य रूप से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में टीम के अभिकर्ताओं के साथ उनके परिवारों ने भी भाग लिया। समारोह की अध्यक्षता मुख्य प्रबंधक परवीन कुमार चौहान ने की, जबकि कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रबंधक प्रशासन वरिंदर जरेट और जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश सूद,हिमोत्कर्ष महासचिव डॉ रविंदर सूद,

शाखा प्रबंधक नामित राज कुमार,सहायक शाखा प्रबंधक

पवन कौशल भी उपस्थित रहे। समारोह का शुभारंभ हवन व कन्या पूजन से हुआ। मुख्य प्रबंधक परवीन कुमार चौहान ने अभिकर्ताओं और टीम की उपलब्धियों को साझा करते हुए कहा कि वर्ष 2024-25 में मनोज कुँवर की टीम ने पालमपुर शाखा में पॉलिसी और प्रीमियम दोनों श्रेणियों में पहला स्थान प्राप्त किया। वही शिमला डिवीजन में टीम 1019 ने कुल 976 पॉलिसियों के साथ 12वां स्थान, ₹4.04 करोड़ TFPI के साथ 7वां स्थान, और विभिन्न श्रेणियों में टॉप 10 में स्थान बनाकर शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा, “यह सफलता समर्पण, मेहनत और उत्कृष्ट रणनीति का परिणाम है।” सीनियर बिजनेस एसोसिएट मनोज कुँवर ने इस अवसर पर अभिकर्ताओं की उपलब्धियों को साझा करते हुए बताया कि पॉलिसी संख्या के आधार पर बांकु राम 59 पॉलिसियों के साथ पहले स्थान पर रहे, जबकि सीमा चौधरी 58, सुनीता कटोच 50, अशोक कटोच 42, संजय सूद 41, कृष्ण कुमार 40, बबलू 35, शोभना सूद 32 और हेमलता 26 पॉलिसियों के साथ शीर्ष स्थान में रहे। वही कुल प्रीमियम में संजय सूद ₹50.01 लाख के साथ पहले स्थान पर रहे, जबकि बांकु राम ₹47.25 लाख, अशोक कटोच ₹43.13 लाख, सीमा चौधरी ₹38.37 लाख, दीपा मनोज फैके ₹20.14 लाख, शोभना सूद ₹18.94 लाख, बृजभूषण मेहरा ₹12.50 लाख, साहिल गुप्ता ₹11.29 लाख, राजीव कटोच ₹9.10 लाख, सुभाष चौहान ₹8.32 लाख और तमन्ना ₹7.79 लाख प्रीमियम के साथ अग्रणी अभिकर्ताओं में शामिल रहे।इस समारोह में संजय सूद को ₹50.01 लाख के कुल प्रीमियम के लिए एस.के. सोनी मेमोरियल ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। इसके अलावा टीम के अन्य प्रमुख अभिकर्ताओं को ‘स्टार ऑफ द मंथ’ अवार्ड से सम्मानित किया। इनमें संजय सूद, सीमा चौधरी, अशोक कटोच, बांकु राम, क्षितिज सोनी, शोभना सूद, कृष्ण, चंद्रशेखर, सविता, अनीराजा राणा, दीपा मनोज फैके, कुलदीप कटोच, राजीव कटोच, रश्मा, रीना सूद, साहिल गुप्ता, शिवानी सूद, सोनारिका वरिंदर जसवाल, सुभाष चौहान, सुनीता कटोच, बृज भूषण, अरुण कुमार, अवनीता अजय परमार, बबली, बबलू, रश्मा दीक्षित, चंद्रिका, जान्हवी सूगा, कमलेश कुमार, रश्मा शर्मा, सरताज, शगुन, सुरभि सूद, रजनीश चौधरी, हेमलता, तमन्ना, मानव, नीना, सतीश कुमार, अर्जुन सिंह, निर्मला, रविंद्र कुमार, सुभाष राणा, सुरजीत परमार, ओम प्रकाश, सरिता संसार, जसवंत सिंह, लक्ष्मी देवी, इन्दु मिश्रा, सरोज मेहता, अशोक राणा, दीपिका और शिवानी का नाम शामिल है। कार्यक्रम का समापन सामूहिक भंडारे (धाम) के साथ हुआ, जिसमें सभी ने मिलकर आनंद लिया।

Comments are closed.