नई योजना स्वर्ण जयंती ”टॉप 100 छात्रवृति योजना“ में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घराणा के दो छात्रों का चयन

नई योजना स्वर्ण जयंती ”टॉप 100 छात्रवृति योजना“

1

पालमपुर :- नई योजना स्वर्ण जयंती
”टॉप 100 छात्रवृति योजना“ में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घराणा के दो छात्रों का चयन हुआ है।

इसी विद्यालय के पँशुल धरवाल सुपुत्र रविंद्र धरवाल, तनीशा सुपुत्री विनोद कुमार जिनका चयन हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा इसी वर्ष संचालित की गई स्वर्ण जयंती सुपर 100 योजना के अंतर्गत होने पर विधान सभा अध्यक्ष, विपिन सिंह परमार ने सम्मानित किया और इस उपलब्धि के लिये शुभकामनाएं दी। अपने परिजनों सहित विधायलय की प्रधानाचार्य अंजू लता ठाकुर और शिक्षकों सहित दोनों छात्रों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और विधान सभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार का सरकारी विद्यालयों 100 प्रतिभाशाली छात्रों का मूल्यांकन के आधार पर छत्रवृति प्रदान करने वाली इस महत्वकांक्षी योजना को आरम्भ करने के लिए धन्यवाद प्रकट किया।


विधान सभा अध्यक्ष ने हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा जारी की गई मेरिट लिस्ट में पँशुल ने दसवीं की परीक्षा में 700 में से 650 अंक अर्जित कर प्रदेश में 15वां स्थान हासिल करने जबकि तनिशा के 700 में से 673 अंक अर्जित कर प्रदेश में 26 वीं पोजीशन हासिल करने पर बधाई दी।
विद्यालय की प्रधानाचार्या अंजू लता ठाकुर ने बताया कि दोनों बच्चों ने धीरा उपमंडल और शिक्षा खण्ड भवारना में प्रथम स्थान पर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित इस योजना के तहत दोनों बच्चों को एक – एक लाख की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई है जिससे दोनों बच्चों को कैरियर पॉइंट कोटा, राजस्थान से ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए दाखिला हुआ है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.