नगर निगम पालमपुर के वार्ड नंबर 4 का हाल

प्रत्याशियों में कांटे की टक्कर

0

नगर निगम पालमपुर वार्ड नंबर4 आईमा चुनाव लड़ रहे 5 प्रत्याशियों में से 3 उम्मीदवारों में त्रिकोणीय टक्कर होने की संभावना है। आज हम बात करेंगे कांग्रेस की तरफ से अपना भाग्य आजमा अनीश नाग के बारे में। भाजपा की तरफ से तनु राणा है तथा निर्दलीय के रूप में संजीव सोनी इन दोनों को टक्कर देते हुए नजर आ रहे हैं ।दीपक सूद और आप पार्टी के अभिषेक भी चुनावी रण में डटे हुए हैं ।आज कांग्रेस प्रत्याशी अनीश नाग के बारे में कुछ बताएंगे । अनीश नाग मृदुभाषी तथा अपने कार्य के प्रति हमेशा समर्पित रहने वाले इंसान हैं। अनीश नाग आईमा पंचायत के उप प्रधान चुने गए थे, परंतु पिछले लगभग 2 साल से वह प्रधान का पद भी संभाले हुए थे क्योंकि पुराने प्रधान संजीव राणा ने इस पद से इस्तीफा दे दिया था ,तब से लेकर आज तक अनीश नाथ प्रधान पद संभाले हुए हैं, तथा वह प्रधान के तौर पर लोगों के काफी करीब आए हैं । तथा अधिक से अधिक लोगों की समस्याओं को हल करने में हमेशा तत्परता दिखाते रहे हैं ।सामाजिक सेवा में भी वह अग्रणी रहते हैं तथा लोगों की समस्या का हल तुरंत रूप से करने में उनकी रुचि रहती है ।।अनीश नाग  कांग्रेस प्रत्याशी ओंकार ठाकुर के कवरिंग कैंडिडेट थे परंतु ओंकार ठाकुर के नामांकन रद्द होने की वजह से उन्हें वार्ड नंबर 4 से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का मौका मिला है। तथा उन्हें पार्टी का पूरा समर्थन भी मिल रहा है ।स्थानीय विधायक आशीष बुटेल उनकी हर संभव सहायता कर रहे हैं तथा कांग्रेस कार्यकर्ता उनके साथ दिन रात एक करके जुटे हुए हैं। अब 7 तारीख को ऊंट किस करवट बैठता है यह तो देखने वाली बात है परंतु अनीश नाग का व्यवहार और उनके संपर्क सूत्र उनके हक में काफी लाभकारी सिद्ध हो सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.