पालमपुर नगर निगम चुनाव वार्ड नंबर 1 लोहना का विश्लेषण

कुल 5 प्रत्याशी मैदान में है

1

Bksood ; senior executive editor पालमपुर नगर निगम के वार्ड नंबर 1  लोहना में चुनाव प्रचार अपने चरम सीमा पर है तथा सभी प्रत्याशी अपने-अपने पक्ष में वोटरों को लुभाने का कोशिश कर रहे हैं ।कांग्रेस की तरफ से जहां राजकुमार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं वही कांग्रेस से कुछ वर्ष पहले बीजेपी में शिफ्ट हुए जयकिशन भी अपना भाग्य भाजपा से आजमा रहे हैं “आप” से नरेन्द्र बरसैंन अपना दांव लगाए हुए हैं, तो वहीं बैनी प्रसाद तथा विजय भट्ट आजाद उम्मीदवार के रूप में इन सभी को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। भाजपा का टिकट ना मिलने पर भाजपा के पुराने नेता व बंदला के पूर्व प्रधान विजय भट्ट भाजपा से असंतुष्ट हैं तथा आजाद प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। विजय भट्ट भाजपा के एक कर्मठ कार्यकर्ता थे परंतु टिकट ना मिलने के कारण उन्होंने आजाद प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतरना उचित समझा। विजय भट्ट की साफ छवि तथा उनकी मिलनसार प्रवृत्ति से सभी लोग वाकिफ है। उन्होंने पिछले वर्ष कोरोना काल में लोगों की काफी सहायता की थी ,तथा प्रधान रहते हुए अपनी पंचायत में भी उन्होंने काफी काम करवाया है ।
वही जयकिशन जो पहले कॉन्ग्रेस के नेता होते थे वह अब भाजपा मे जाकर अपना भाग्य आजमा रहे हैं ।जय किशन एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में अपनी पहचान रखते हैं ।
कांग्रेस के प्रत्याशी राजकुमार का अपने क्षेत्र में प्रभाव है तथा साथ ही उन्हें बुटेल परिवार का समर्थन हासिल है जो उनके लिए वरदान सिद्ध हो सकता है ।बैनी प्रसाद जोकि पूर्व में हिमाचल परिवहन निगम में बहुत बड़े अधिकारी रह चुके हैं वह भी आजाद प्रत्याशी के रूप में अपना भाग्य आजमा रहे हैं तथा अपनी सरकारी नौकरी के दौरान उनके द्वारा करवाए गए कुछ विशेष कार्य उनके पक्ष में हवा बनाने मे सहायक हो सकते हैं। लोगों में उनका एक अपना ही रुतबा है ।

नरेंद्र बरसैंन जो आप पार्टी से प्रत्याशी हैं वह भी राजनीति के काफी मंजे हुए खिलाड़ी हैं तथा अपनी किस्मत को आजमाने के लिए आतुर हैं ।हालांकि वार्ड नंबर 1 कांग्रेस और भाजपा में सीधी टक्कर ना होने के कारण किसी भी नतीजे पर पहुंचना मुश्किल है क्योंकि सभी प्रत्याशियों का यहां के वोटरों पर अपना अपना प्रभाव है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.