पीएनबी के मण्डल प्रमुख दिव्यांग रस्तोगी ने दीप प्रज्जवलित कर किया प्रशिक्षण का शुभारम्भ

पीएनबी के मण्डल प्रमुख दिव्यांग रस्तोगी ने दीप प्रज्जवलित कर किया प्रशिक्षण का शुभारम्भ

0

पीएनबी के मण्डल प्रमुख दिव्यांग रस्तोगी ने दीप प्रज्जवलित कर किया प्रशिक्षण का शुभारम्भ

INDIA REPORTER NEWS
DHARAMSHALA : RAJESH SURYAVANSHI

निदेशक, पी.एन.बी.आर.सेटी, महेन्द्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब नैशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, धर्मशाला द्वारा स्वयं सहायता समूहों के प्रतिभागियों को 6 दिन का वित्तीय समावेश तथा कम्युनिटी रिर्सोस पर्सन का निःशुल्क एवं अवासीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसका शुभारम्भ आज पंजाब नैशनल बैंक के मण्डल प्रमुख दिव्यांग रस्तोगी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होंने बताया कि इस 6 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में जिला कांगड़ा और ऊना के स्वयं सहायता समूहों के प्रतिभागी भाग ले रहे हैं जिससे वह अपने-अपने क्षेत्र के स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को वित्तीय समावेश आदि के बारे में अवगत करवायेगी।
उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में संस्थान द्वारा डेयरी फार्मिंग एवं केंचुआ खाद का 10 दिन, प्लम्बिंग के कार्य का 30 दिन, ब्यूटी पार्लर का 30 दिन, मधुमक्खी पालन का 10 दिन और कृषि उद्यमी का 13 दिन का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक युवक व युवतियां पी.एन.बी.ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में सम्पर्क कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए संस्थान के निदेशक के मोबाइल नम्बर 9418020861 अथवा कार्यालय दूरभाष नम्बर 01892227122 पर सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद उम्मीदवारों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए जायेंगे जिसके माध्यम से प्रशिक्षणार्थी स्वयं रोजगार स्थापित करने के लिए  संस्थान के माध्यम से जिला कांगड़ा के किसी भी बैंक से मुद्रा ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.