कोरोना के बढ़ते कहर से बचने के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार हो रही सख्त
हिमाचल के लोगों को यहां आने पर कोई पाबंदी नहीं है परंतु उनको सात दिन के होम क्वारंटीन में रहना होगा
कोरोना के बढ़ते कहर से बचने के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार हो रही सख्त
हिमाचल प्रदेश सरकार करुणा के बढ़ते हुए केशव से सतर्क हो गई है तथा वह शीघ्र ही कुछ सख्त निर्णय लेने के पक्ष में है सूत्रों के हवाले से पता चला है कि सरकार शीघ्र ही कुछ सख्त निर्णय ले सकती है। दूसरे राज्यों में रहने वाले हिमाचल के लोगों को यहां आने पर कोई पाबंदी नहीं है परंतु उनको सात दिन के होम क्वारंटीन में रहना होगा। खासकर उन सात राज्यों से आने वाले जिनको हाल ही में कोविड नेगेटिव रिपोर्ट के लिए पाबंद किया गया है। हालांकि अब कोरोना इन सात राज्यों में ही नहीं रहा है बल्कि दूसरे राज्यों में भी तेजी के साथ फैल रहा है, वहीं हिमाचल में भी इसकी रफ्तार तेज हुई है।
ऐसे में प्रदेश सरकार यहां पर आर्थिकी को चलाए रखने के साथ-साथ पाबंदियों को भी लागू रखना चाहती है। सूत्र बताते हैं कि इसके लिए अधिकारी नया खाका बना रहे हैं जिसपर एक-दो दिन में फैसला हो जाएगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बुधवार को शिमला में लोगों से आग्रह किया कि कोरोना के दूसरे स्ट्रेन को हल्के में न लें। इस वायरस की मृत्यु दर काफी अधिक है, जोकि चिंता की बात है, इसलिए एसओपी का पालन करते हुए सामाजिक दूरी बनाएं, मास्क पहनें और सफाई कायम रखें।