BHAWARNA becomes FIRST in COVID tests : Dharmesh Ramotra, SDM
Bhawana stands first in Palampur sub Bhawarna stands first in PALAMPUR sub division
सभी कार्यरत लोगों के लिए विभाजित टेस्ट करवाकर उदाहरण पेश किया है
INDIA REPORTER NEWS
PALAMPUR : RAJESH SURYAVANSHI
बाल विकास परियोजना कार्यालय (आईसीडीएस) भवारना स्थित पालमपुर में अपने पूरे स्टाफ के लिए विभाजित टेस्ट पूर्ण करने वाला उपमंडल का पहला कार्यालय बन गया है। एसडीएम पालमपुर, धर्मेश रामोत्रा ने बताया कि पालमपुर उपमंडल का यह पहला कार्यालय है, जिन्होंने अपने कार्यालय और पोस्टल स्टाफ के सभी के लिए विभाजित टेस्ट पूर्ण करवाए हैं। जिनमें आंगनवाड़ी सहायक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, विंग सुपरवाइजर और आफिस स्टाफ शामिल है।
उन्होंने बताया कि कोविड जांच में पोस्टल स्टाफ के 15 लोग पॉजिटिव आये और 444 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आयी। उन्होंने बताया कि बाल विकास विभाग के फील्ड स्टाफ ने कोविड महामारी में लोगों की होम आइसोलेशन रखे हुए लोगों की सेवा और अन्य कार्य में योगदान किया है।
उन्होंने कहा कि विभाग ने सभी कार्यरत लोगों के लिए विभाजित टेस्ट करवाकर भी सभी विभागों और लोगों के सामने उदाहरण पेश किया है। उन्होंने अन्य विभागों और लोगों से भी स्वेच्छा से को विभाजित जांच का आह्वान किया। सीडीपीओ अनिल कॉल ने बताया कि फील्ड स्टाफ के जो 15 लोग पॉजिटिव आये हैं उनका भी आइसोलेशन समय लगभग पूर्ण हो गया है।