शनि सेवा सदन द्वारा आज “माता फुलां देवी कड़ोल शादी शगुन सेवा योजना”के अंतर्गत कुछ कन्याओं को शादी के लिए धाम का सामान व अन्य सामग्री दी गयी
डीएसपी अमित शर्मा डॉ राम कुमार सूद तथा डॉक्टर कपिला समारोह में हुए शामिल
#bksood senior executive editor
शनि सेवा सदन में आज “माता फुलां देवी कड़ोल शादी शगुन सेवा योजना”के अंतर्गत कुछ कन्याओं को शादी के लिए धाम का सामान व अन्य सामग्री दी गयी तथा साथ ही शनि मंदिर में हनुमान जी की जो मूर्ति खंडित हो गई है उसकी भी पुनर्स्थापन की गयी।
इस अवसर पर पालमपुर के डीएसपी श्री अमित शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे तथा उन्होंने हवन तथा मूर्ति स्थापना में अपना सहयोग और आशीर्वाद दिया। उन्होंने शनि सेवा सदन की कोविड काल में की गई सेवाओं की भूरी भूरी प्रशंसा की ।साथ ही इस अवसर पर स्वर्गीय श्रीमती फुलां देवी तथा ठाकुरदास कड़ोल के सपुत्र डॉ राम सूद तथा डॉक्टर कपिला और शनि सेवा सदन के प्रमुख परमिंदर भाटिया तथा शनि सेवा सदन की पूरी टीम श्रद्धालु और सेवक उपस्थित रहे।
इस अवसर पर पण्डित पवन शास्त्री जी ने हवन तथा मूर्ति स्थापना के कार्यवाही को संपन्न करवाया ।तत्पश्चात डी एस पी महोदय तथा डॉ राम और डॉक्टर कपिला द्वारा जरूरतमंद कन्याओं की शादी के लिए “शादी शगुन सेवा “के तहत 13 कन्याओं को धाम का समान /राशन तथा लेडीज सूट जेंट्स पैंट शर्ट कंबल मिक्सर ग्राइंडर सिलाई मशीन दी हई। डॉक्टर कपिला की तरफ से ₹2000 प्रति कन्या नकद शगुन के रूप में दिए गए । डॉ राम ने इस अवसर पर लगभग ₹100000 इस उद्देश्य के लिए शनि सेवा सदन हो दान में दिए क्योंकि यह योजना उनकी परम पूज्नीय माता फुलां देवी के नाम पर लगभग पिछले 15 सालों से चल रही है।