दोस्ती का दूसरा नाम उत्तराखंड पुलिस

क़ानून व्यवस्था बनाने के साथ-साथ लोगों के दिलों में बना रही जगह

0

उत्तराखंड पुलिस का एक रंग ये भी

क़ानून व्यवस्था बनाने के साथ-साथ लोगों के दिलों में बना रही जगह

दोस्ती का दूसरा नाम उत्तराखंड पुलिस

INDIA REPORTER TODAY
UTTRAKHAND : VISHAL SINGH VERMA

हरिद्वार के पास चंडीघाट में एक नेपाली मूल के परिवार का रुपए से भरा बैग कहीं खो गया था| परिवार वापस नेपाल जाने रहा था। बैग खो जाने की स्तिथि में अब जाना मुश्किल हो गया|ट्रैफिक ड्यूटी में तैनात हेड कांस्टेबल नवनीत त्यागी की नजर उस रोते बिलखते परिवार पर पडी तो उनकी स्थिति जानकर पहले परिवार को तसल्ली देते हुए सबसे पहले उन्हें भोजन कराया और फिर उनके खोए बैग की तलाश की। काफी तलाश के बाद जब बैग नहीं मिला तो अन्य ड्यूटीरत जवानों और जन सहयोग से 08 हजार रुपए एकत्र करके परिवार को दिए और उन्हें नेपाल की ओर जाने वाली बस में बैठाकर विदा किया। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के नेतृत्व में उत्तराखंड पुलिस लगातार अपने सरहानीय कार्यों के लिए सुर्खियों में है|

Leave A Reply

Your email address will not be published.