3 महीने में बनकर तैयार हुआ मां का सुंदर सिंहासन

0

बी के सूद  सीनियर एगक्यूटिव एडिटर

BKSOOD Senior Executive Editor

कांगड़ा की प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां बज्रेश्वरी के दरबार में एक श्रद्धालु ने साढ़े चार किलो सोने और 20 किलो चांदी से तैयार सिंहासन दान किया है। सिंहासन की कीमत करीब साढ़े चार करोड़ रुपये बताई जा रही है। इस सिंहासन को श्रद्धालु ने मंदिर में ही करीब तीन माह में तैयार करवाया है। मां बज्रेश्वरी के प्रति अगाध श्रद्धा के चलते श्रद्धालु ने अपना नाम गुप्त रखा है। सिंहासन पर सोने की पत्तियां चढ़ाने, उसे सजाने और नक्काशी करने के लिए श्रद्धालु ने अंबाला के विशेष कारीगर लगाए थे।

श्रद्धालु की मां मां में अपार श्रद्धा है इसलिए उसने अपना नाम गुप्त रखा है। तथा मां की चरणों में ऐसी सिंहासन अर्पित करके खुद को मां का परम भक्त बताया

मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित राम प्रसाद शर्मा ने बताया कि रविवार को सिंहासन पूरी तरह सज गया है और मां इस पर विराजमान हो गई हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.