हिमाचल में सरकारी दफ्तरों में अब फाइव डे वीक,

शनिवार और रविवार को बंद रहेंगे बाजार शादियों में केवल 50 लोगों के शामिल होने की इजाजत तथा बसों में भी 50% ऑक्युपेंसी से चलेगी बसें

0

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने की घोषणा की के राज्य आपदा प्रबंधन सेल ने एहतियाती तौर पर बंदिशों को बढ़ा दिया है। नए आदेशों के तहत सरकारी दफ्तरों में फाइव डे वीक व्यवस्था फिर से लागू कर दी गई है।

शनिवार को कर्मचारी घर से काम (वर्क फ्रॉम होम) करेंगे। सोमवार से शुक्रवार तक तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के 50 प्रतिशत कर्मचारी ही दफ्तर आएंगे, जबकि बाकी वर्क फ्रॉम होम करेंगे। दिव्यांग और गर्भवती कर्मचारी दफ्तर नहीं आएंगे। शनिवार-रविवार को बाजार भी बंद रहेंगे।

शादियों में केवल 50 लोगों के शामिल होने की इजाजत तथा बसों में भी 50% ऑक्युपेंसी से चलेगी बसें

Leave A Reply

Your email address will not be published.