जिला ऊना में कांगड़ व टकारला में एफसीआई खरीद रहा किसान से गेहूंः वीरेंद्र कंवर 

1975 रुपए प्रति क्विंटल की दर पर अब तक 714.50 क्विंटल गेहूं की खरीद की गई

0

जिला ऊना में कांगड़ व टकारला में एफसीआई खरीद रहा किसान से गेहूंः वीरेंद्र कंवर 

1975 रुपए प्रति क्विंटल की दर पर अब तक 714.50 क्विंटल गेहूं की खरीद की गई

INDIA REPORTER TODAY
UNA : MAHESH GAUTAM
District Bureau Chief
कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा है कि किसानों की सुविधा के लिए जिला ऊना में दो स्थानों पर एफसीआई गेहूं की खरीद कर रहा है। एफसीआई ने एक 16 अप्रैल से केंद्र कांगड़ में तथा दूसरा टकारला में शुरू किया है, जहां पर 25 अप्रैल तक कुल 714.50 क्विंटल गेहूं की खरीद की जा चुकी है। कांगड़ में 536 क्विंटल तथा टकारला में 178.50 क्विंटल गेहूं की खरीद हो चुकी है।
उन्होंने बताया कि एफसीआई 1975 रुपए प्रति क्विंटल की दर से किसान से गेहूं खरीद रहा है। कंवर ने कहा कि किसान अपनी फसल को बेचने के लिए इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं, जिसके लिए उन्हें कृषि प्रसार अधिकारी द्वारा जारी कृषक प्रमाण पत्र साथ लाना होगा। इसके अतिरिक्त वह अपने साथ आधार कार्ड तथा इससे लिंक किए गए बैंक खाते के जानकारी भी दें। किसान से गेहूं की खरीद के बाद फसल का मूल्य सीधे बैंक खाते में डाला जाएगा।
वीरेंद्र कंवर ने जिला के सभी किसानों से अपील की है कि वह भारत सरकार के मानकों के अनुरूप ही साफ-सुथरा व सूखा गेहूं ही मंडी में बेचने के लिए लाएं, ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। गेहूं में नमी की मात्रा 12-14 प्रतिशत से अधिक नहीं होनी चाहिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.