विवेका फाउंडेशन वरिष्ठ माद्यमिक विद्यालय मनसिम्बल, पालमपुर में ओपन ऑनलाइन कला प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया।

ओपन ऑनलाइन कला प्रतियोगिता में भारतबर्ष के कई विद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया था ।

0
राजेश सूर्यवंशी एडिटर इन चीफ

विवेका फाउंडेशन वरिष्ठ माद्यमिक विद्यालय मनसिम्बल, पालमपुर में ओपन ऑनलाइन कला प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया। इस ओपन ऑनलाइन कला प्रतियोगिता में भारतबर्ष के कई विद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस प्रतियोगिता में चार बर्ग बनाये गए थे। बर्ग ए में सेंट् जोसफ सेन्ट्रल विद्यालय मैसूर के तीसरी कक्षा के वेदाश्री वालिम्बे ने प्रथम, मदर टच विद्यालय की तीसरी कक्षा की एकप्रणिका शर्मा ने द्वितीय, कैंब्रिज इंटरनेशनल के पहली कक्षा के महितवना वर्य ने तृतीय तथा विवेका फाउंडेशन के पहली कक्षा छात्र रुद्रांश शर्मा ने कॉन्सोलेशन पुरसकार प्राप्त किया। इसी तरह बर्ग बी में विवेका फाउंडेशन के चौथी कक्षा के अंश मेहता ने प्रथम, माउंट कार्मेल विदयालय के पाचवी कक्षा के घृतशी नड्डा ने द्वितीय , विवेका फाउंडेशन के पाचवी कक्षा के सक्षम राणा व छठी कक्षा की प्रतिक्षा ने तृतीय तथा डी ए वी आलमपुर के चौथी कक्षा के शिवेन मिश्रा ने कॉन्सोलेशन पुरसकार प्राप्त किया । बर्ग सी में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर , पूरी ओडिशा के सातवी कक्षा के आयुष मोहपात्रा ने प्रथम, आगरा पब्लिक स्कूल आगरा के आठवीं कक्षा के छात्र सजल जैन ने द्वितीय, विवेका फॉउंडेशन्स ने नवमी के छात्र शिवम सैन ने तृतीय तथा निहारिका ने कॉन्सोलेशन पुरुस्कार प्राप्त किया। इसी तरह बर्ग डी में विवेका फॉउंडेशन्स की दसवीं कक्षा की छात्रा कनिका मिश्रा ने प्रथम , बाहरवी कक्षा की शिवा ने द्वितीय , गुरु राम दास पब्लिक स्कूल बटलं युपी की बाहरवी कक्षा की छात्रा शीतल ने तृतीय तथा विवेका फाउंडेशन की दसवीं की छात्रा प्रियांशी ने कॉन्सोलेशन पुरुस्कार प्राप्त किया। इस अबसर पर विदयालय की मैनेजमेंट कमेटी ने विद्यार्थियों व उनके अभिभाबको को हार्दिक बधाई दी है।

Leave A Reply