कोरोना के लक्षण आने पर छिपाएँ नही बल्कि तुरंत टेस्ट करवाएँ – एस डी एम निवेदिता नेगी

कोरोना के लक्षण आने पर छिपाएँ नही बल्कि तुरंत टेस्ट करवाएँ – एस डी एम निवेदिता नेगी

0

कोरोना के लक्षण आने पर छिपाएँ नही बल्कि तुरंत टेस्ट करवाएँ – एस डी एम निवेदिता नेगी

INDIA REPORTER TODAY

MANDI : AJAY SEHGAL

एस डी एम सादर निवेदिता नेगी ने लोगों से कोरोना के लक्षणों को छिपाने की बजाए तुरंत टेस्ट करवाने की अपील की है 1 उन्होंने कहा की यह समझने की जरूरत है की समय रहते रोग का पता लगने पर इलाज संभव है, जिससे बहुमूल्य जीवन बचाए जा सकते हैं 1

उन्होंने कहा की यह देखा जा रहा है की लक्षण होने के बावजूद बहुत से लोग टेस्ट करवाने से हिचकिचा रहे हैं 1 जिससे टेस्ट मे देरी से समय पर उपयुक्त कोविड उपचार प्रदान करना संभव नही हो रहा 1 जो अधिक मौत का कारण बन रहा है 1 कोरोना से 30 से 40 वर्ष की आयु वर्ग के युवाओं की दुखद मृत्यु के मामले आ रहे हैं 1 बहुत से मामलों में पाया गया की वे एक सप्ताह से अधिक समय से कोरोना के लक्षणों से जूझ रहे थे लेकिन समय पर टेस्ट नही करवाया और समय पर उपयुक्त उपचार लेने में देरी के कारण उन्हें बचाया न जा सका 1 उन्होंने कहा की लोगों को कोरोना के परीक्षण के लिए प्रेरित करने के लिए सादर उपमंडल मे एम सी मंडी मे शे विभिन्न स्थानों में कोविड टेस्टिंग सैंपलिंग की मुहिम छेड़ी जा रही है। 10 से 15 मई तक एम सी क्षेत्र में शेड्यूल के मुताबिक निर्धारित स्थानो पर कोरोना के सैंपल लिए जाएँगे 1 यदि किसी को कोई लक्षण है तो वे आगे जांच करवाएँ 1

शेडुले के मुताबिक 10 मई को खलियार वार्ड के लिए प्रातः 11 से 1 बजे तक केंद्रीय विद्यालय परिसर व पुरानी मंडी व पड्डलवाई के भियूली क्षेत्र को कवर करने के लिए दोपहर बाद 2.30 से 4 के लिए 2.30 से तक भीमकाली मंदिर परिसर में 11 मई को पड्डल व मँगवाई वार्ड के लिए प्रातः 11 बजे से 1 बजे तक कालेज ग्राउंड मे व नेला वार्ड के लिए 2.30 से 4.30 बजे तक एच आर टी सी वर्कशॉप मे 12 मई को सुहड़ा समखेतर व भगवाहन वार्ड के लिए प्रातः 11से 1 बजे तक गर्ल्स स्कूल में व थनेहड़ा वार्ड के लिए इंडस्ट्री ओफफिस परिसर, 14 मई को तलयाहड़ वार्ड के लिए प्रातः 11 से 1 बजे तक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल तलयाहड़ मे व पैलेस कॉलोनी 1 वार्ड के लिए 2.30 से 4.30 बजे तक लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता कार्यालय के परिसर मे, 15 मई को सन्याहार्ड वार्ड के लिए प्रातः 11 से 1 बजे तक पर्यटन विभाग के परिसर व पैलेस कॉलोनी 2 के लिए 2.30 से 4.30 बजे तक प्राथमिक स्कूल बाड़ी मे कोरोना की सैंपलिंग व टेस्टिंग की व्यवस्था रहेगी 1

Leave A Reply

Your email address will not be published.