ग्राम पंचायत धर्मसाल महंता खास ने कोरोना से जंग जितने के लिए की ग्रामीणों से अपील
धर्मसाल महंता की प्रधान मंजू देवी ने कहा कि उनका गांव भी इस महामारी से अछूता नही रहा है
ऊना( महेश गौतम) 9 मई : विधानसभा क्षेत्र चिंतपूर्णी की ग्राम पंचायत धर्मसाल महंता ने अपने गांव के लोगों के लिए कुछ महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। पंचायत द्वारा बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर पत्रकार वार्ता के दौरान धर्मसाल महंता की प्रधान मंजू देवी ने कहा कि उनका गांव भी इस महामारी से अछूता नही रहा है और उनकी पंचायत के प्रतिनिधि लगातार सरकार द्वारा दिए निर्देशों का जनता से पालन करवा रहे है। इस महामारी से गांव को सुरक्षित करने के लिए उन्हें ग्रामवासियों का भी पूर्णतया सहयोग चाहिए।
उन्होंने ग्रामवासियों से अपील की है कि यदि कोई भी गांव में बाहर से आता है तो उनका परिवार पंचायत को तत्काल सुचित करे और घर में आइसोलेट होकर अपना टेस्ट करवाए। यदि होम आइसोलेट हुए परिवार या व्यक्ति को राशन, दूध, सब्जी आदि की आवश्यकता पड़ती है तो वह पंचायत प्रतिनिधियों से सम्पर्क करें। जिससे हम अपने गाँव को इस महामारी से सुरक्षित कर सकें।