पालमपुर का NGO परिवर्तन कर रहा है बेहतरीन समाज सेवा!

NGO परिवर्तन कि चारों को और हो रही भूरी भूरी प्रशंसा

0
Bksood: SENIOR
EXECUTIVE EDITOR

NGO परिवर्तन कर रहा है बेहतरीन समाज सेवा!

पालमपुर बी के सूद: senior executive editor
पालमपुर मे कोविड काल में NGO परिवर्तन बहुत ही अच्छी सेवा प्रदान कर रहा है। NGO परिवर्तन ने सेवा के क्षेत्र में समाज के प्रति अपना फर्ज निभाना शुरू कर दिया है,तथा विशेष कार्य शुरू किए हैं। एनजीओ परिवर्तन लगभग पिछले 5 वर्षों से समाज सेवा में तन्मयता से जुड़ा हुआ है, तथा वह अपने सेवा कार्य से समाज मे अपने नाम की सार्थकता को सही साबित करते हुए समाज में परिवर्तन लाने का फर्ज निभा रहा है ,चाहे वह आवारा पशुओं की देखभाल हो या पर्यावरण को बचाने का सवाल हो या बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ कार्यक्रम हो या कोई उत्सव या जशन हो सफाई का अभियान हो गया प्रदूषित जल पर लेना संज्ञान हो सभी तरह के कार्यकलापों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेता रहा है। एनजीओ की अध्यक्षा सुश्री सुरभि सोनी ने बताया कि कोरोना काल में बहुत से लोग अपने घरों में आइसोलेट हुए हैं तथा उन लोगों को अड़ोस पड़ोस के लोग या रिश्तेदार भी उनकी देखभाल करने से गुरेज कर रहे थे हैं ,वहीं पर एनजीओ परिवर्तन ने इस बार निर्णय लिया है कि जिन लोगों को भी इस समय के कठिन दौर मे किसी भी तरह की मदद की आवश्यकता हो ,चाहे वह दवाइयां हो ,या खाना हो , फल फ्रूट हो या कोई अन्य आवश्यक वस्तुओं की जरूरत हो तो एनजीओ परिवर्तन उनके घर द्वार पर ये सब चीजें पहुंचाएगा। 23 अप्रैल से शुरू की गई इस मुहिम में पहले केवल दो लोगों को खाना उनके घर पर दिया जाने लगा, तत्पश्चात यह आंकड़ा 30 लोगों तक पहुंच गया तथा आज भी एनजीओ परिवर्तन लगभग 25 लोगों को उनके घर द्वार पर खाना मुहैया करवा रहा है। जिसमें दोपहर का लंच तथा शाम को डिनर इन आइसोलेट हुए लोगों के घर पर दिया जा रहा है।

यहां यह बात उल्लेखनीय है कि यह सारा खाना NGO परिवर्तन की अध्यक्षा सुश्री सुरभि सोनी के घर पर ही बनाया जा रहा है तथा इस मुहिम में उनका पूरा परिवार लगा हुआ है! खाना बनाने में सुश्री सुरभि सोनी की माता श्रीमती अंजना सोनी पूर्व प्रधान लोहाना पंचायत का अहम रोल है! वह स्वयं इतने लोगों को अपने हाथों से खाना बनाकर उनके घर द्वार पर पहुंचा रही है! एनजीओ परिवर्तन तथा सोनी परिवार के पूरे क्षेत्र में भूरी भूरी प्रशंसा हो रही है कि इस जरूरत की घड़ी मे ये परिवार अपने आराम और काम को छोड़कर लोगों की सेवा में तन मन धन से लगे हुए हैं। ऐसे समाज सेवा का अनूठा उदाहरण बहुत कम देखने को मिलता है!

Leave A Reply

Your email address will not be published.