हिमाचल कांग्रेस प्रदेश के विशेष बच्चों का रखेगी ध्यान

अनाथ हुए मूक बधिर बच्चों के लिए बनाई विशेष योजना

0

राजेश सूर्यवंशी एंड बी के सूद

कोरोना महामारी के दौरान अनाथ हुए बच्चों को हर महीने 2-2 हजार रुपए आॢथक सहायता देने के बाद हिमाचल कांग्रेस अब प्रदेश में रहने वाले विशेष बच्चों (नेत्रहीन, मूक बधिर व दिव्यांग) को स्पैशल मास्क और जरूरत की चीजें देकर उनका जिम्मा उठाएगी। कांग्रेस की कोरोना रिलीफ वर्क कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री जीएस बाली ने कांग्रेस के इस निर्णय की जानकारी दी है। पूर्व मंत्री जीएस बाली ने कहा कि कोई बच्चा बोलने में, कोई देखने में और कोई चलने फिरने में असमर्थ है। कोरोना महामारी के दौर में हिमाचल प्रदेश में रहने वाले ऐसे विशेष बच्चों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।
कांग्रेस पार्टी ने सूबे में रहने वाले विशेष बच्चों की जरूरतों को पूरा करने का जिम्मा उठाया है।

जीएस बाली ने जयराम सरकार को सलाह देते हुए कहा कि सरकार हिमाचल में रहने वाले विशेष बच्चों के लिए विशेष अभियान चलाकर उनका कोरोना टैस्ट करवाए। इस वक्त विशेष बच्चों का खास ध्यान रखने की जरूरत है। विशेष बच्चों को स्पैशल मास्क देने और अन्य जरूरतें पूरी करने का जिम्मा कांग्रेस पार्टी उठाएगी। बाली ने लोगों से अपील की है कि अगर उनके आसपास किसी विशेष बच्चे को मदद की दरकार है तो कांग्रेस पार्टी के टोल फ्री नंबर 18001808012 और लैंड लाइन नंबर 01892260038 पर 24 घंटे फोन करें।

टांडा में सुपर स्पैशलिटी बंद क्यों

जीएस बाली ने आरोप लगाया कि टांडा अस्पताल में सुपर स्पैशलिटी ब्लॉक सरकार की नाकामी की वजह से बंद हो गया। प्रदेश के कई निजी अस्पतालों में कोरोना के साथ सुपर स्पैशलिटी का इलाज भी हो रहा है। अगर निजी अस्पताल ऐसा कर सकते हैं तो टांडा अस्पताल में क्यों नहीं हो सकता है। कांगड़ा, चम्बा, हमीरपुर, ऊना और मंडी जिलों के गरीब लोगों की टांडा अस्पताल में हार्ट, लिवर, न्यूरो संबंधी सर्जरी नहीं हो रही है। भेजनी है कि जीएस बाली सामाजिक कार्यक्रम तथा गरीबों की सहायता करने में हमेशा अग्रणी रहते हैं अभी हाल ही में उन्होंने फॉर्टिस हॉस्पिटल को कोविड केअर सेंटर बनाने का ऑफर दिया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.