ऊना के 28 व हरोली के 16 नये क्षेत्र बने कंटेनमेंट जोन

ऊना के 28 व हरोली के 16 नये क्षेत्र बने कंटेनमेंट जोन

0

ऊना के 28 व हरोली के 16 नये क्षेत्र बने कंटेनमेंट जोन

Mahesh Gautam

ऊना, 21 मई : एसडीएम ऊना डॉ निधि पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण के नए मामले आने के चलते उपमंडल के तहत एमसी ऊना के वार्ड 3 में गुरमान सिंह, सहप्रीत सिंह, और वार्ड 4 में राधे श्याम, अप्पर भटोली के वार्ड 7 में बलवंत सिंह, संतोषगढ़ के वार्ड 9 में सरोज, अजनोली के वार्ड 3 में रामकिशन और वार्ड 1 में मनोज शर्मा, पनोह के वार्ड 3 में प्रेम लता, बसदेहड़ा के वार्ड 6 में सतपाल, रायपुर सहोड़ां के वार्ड 8 में शिंदो, बसदेहड़ा के वार्ड 3 में जीएन राजा, मलाहत के वार्ड 2 में रणजीत सिंह, नंगड़ां के वार्ड 7 में हरजीत सिंह, बसदेहड़ा के वार्ड 4 में अशोक कुमार, आदर्श नगर ऊना के वार्ड 7 में ज्ञान सिंह, भडोलियां कलां के वार्ड 1 में जतिंद्र कुमार और वार्ड 3 में गुलशन कुुमार, अप्पर देहलां के वार्ड 10 में नरिंद्र सिंह, अप्पर अरनियाला के वार्ड 6 में जसबीर सिंह, बटूही के वार्ड 3 में सुरेश कुमार, खानपुर के वार्ड 3 में गुरूमुख, रायपुर सहोड़ां में सुमन कुमार, लोअर देहलां में रतनी देवी, मलूकपुर में विजय कुमारी, अजनोली में अरूणा देवी, नंगड़ां के वार्ड 6 में राजिंद्र, कोटला खुर्द के वार्ड 4 में अनीता और वार्ड 2 में मीना देवी के घरों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।
एसडीएम हरोली गौरव चौधरी ने बताया कि उपमंडल के तहत कर्मपुर के वार्ड 3 में सुषमा देवी और वार्ड 4 में रानी, कांगड़ के वार्ड 6 में मनोज कुमार, संजय कुमार और वार्ड 7 में परमिंद्र, बढ़ेड़ा के वार्ड 3 में नवचेतना रिहाबिलिटेशन सेंटर और वार्ड 1 में राजेश कुमार, सैंसोवाल के वार्ड 5 में सुनील कुमार, बाथड़ी के वार्ड 4 में सुनीता देवी, भदसाली के वार्ड 3 में रोहित के घर से नरेश कुमारी और वार्ड 6 में दीवान, पंजावर के वार्ड 9 में संजय ठाकुर, पंडोगा के वार्ड 8 में हरभजन, सिंगां के वार्ड 4 में सचिन, बीटन के वार्ड 9 में ज्योति देवी और भदसाली के वार्ड 3 में सविता के घरों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि यह आदेश तुरंत प्रभाव से आगामी आदेशों तक जारी रहेंंगे। जबकि कंटेनमेंट जोन मे रह रहे विद्यार्थियों, जिनमें कोविड जैसे लक्षण न हों, उन्हें परीक्षा देने जानेे की अनुमति रहेगी।
ये क्षेत्र हुए कंटेनमेंट जोन से बाहर
एसडीएम हरोली गौरव चौधरी ने जानकारी देेते हुए बताया कि हरोली के वार्ड 4 में कमला देवी व कांगड़ के वार्ड 1 में सोहन लाल के घर को जिला की हॉटस्पॉट सूची से बाहर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों में अब कफ्र्यू में ढील प्रदान की जाएगी जबकि आगामी 14 दिनों की अवधि तक एक्टिव केस फाईंडिंग का कार्य जारी रहेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.