14.90 करोड़ से धार चामुखा, डरोह व सिंहाणा पेयजल योजना होगी सुदृढ़ः वीरेंद्र कंवर

14.90 करोड़ से धार चामुखा, डरोह व सिंहाणा पेयजल योजना होगी सुदृढ़ः वीरेंद्र कंवर

1

14.90 करोड़ से धार चामुखा, डरोह व सिंहाणा पेयजल योजना होगी सुदृढ़ः वीरेंद्र कंवर

INDIA REPORTER TODAY

UNA : MAHESH GAUTAM

Distt. Bureau Chief

ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा है कि धार चामुखा, डरोह व चमियाडी सिंहाणा पेयजल योजना के सुदृढ़ीकरण के लिए एशियन डेवलपमेंट बैंक के माध्यम से 14.90 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत हुई है। कंवर ने कहा कि पेयजल योजना के सुदृढ़ीकरण का कार्य आरंभ करने के लिए जल शक्ति विभाग ने तकनीकी स्वीकृति भी दे दी है तथा अब जल्द ही टेंडर लगाने की प्रक्रिया शुरू होगी।
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि परियोजना के अंतर्गत स्वीकृत 14.90 करोड़ रुपए की धनराशि से तीन वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त पुरानी पाइपलाइन को बदला जाएगा तथा पंपिंग मशीनरी भी लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि योजना के तहत गांवों में नए टैंकों का निर्माण होगा, जिससे पूरे धार क्षेत्र में पीने की पानी की समस्या खत्म हो जाएगी।
वीरेंद्र कंवर ने कहा कि पानी की आपूर्ति के लिए कुटलैहड़ विस क्षेत्र में अन्य योजनाओं पर भी कार्य जारी है तथा पानी की समस्या को दूर करने के निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जलशक्ति विभाग ने रामगढ़ धार पेयजल योजना के सुदृढ़ीकरण के तीसरा चरण का कार्य लगभग पूरा कर लिया है। पेयजल योजना का निर्माण कार्य पूर्ण होने की ओर है और इस योजना से ग्राम पंचायत सलांगड़ी, बोहरू, सकौन, घरवासड़ा, तलाई, हंडोला तथा जगातखाना में पेयजल आपूर्ति की स्थिति में सुधार आया है। उम्मीद है कि जून माह तक इस योजना का तीसरा चरण बनकर पूरा हो जाएगा, जिसकी कुल लागत 13.10 करोड़ रुपए है।
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि आबादी बढ़ने के साथ कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में पुरानी पेयजल योजना की क्षमता को बढ़ाए जाने की आवश्यकता है, जिसे देखते हुए प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने एक सौ करोड़ रुपए से अधिक धनराशि कुटलैहड़ विस क्षेत्र में पानी की स्कीमों के लिए प्रदान की है, जिससे सकारात्मक बदलाव आ रहा है

Leave A Reply

Your email address will not be published.