सीटू ज़िला कमेटी व् हिमाचल किसान ने मनाया काला दिवस 

सीटू ज़िला कमेटी व् हिमाचल किसान ने मनाया काला दिवस 

0

सीटू ज़िला कमेटी व् हिमाचल किसान ने मनाया काला दिवस 

INDIA REPORTER TODAY

UNA : MAHESH GAUTAM

Mahesh Gautam
District bureau chief

सीटू जिलाध्यक्ष नीलम जसवाल व महासचिव गुरनाम सिंह मजारा ने जानकारी देते हुए बताया की आज 26 तारीख को आल इण्डिया किसान सभा(AIKS) व् सी आई टी यु के देश व्यापी आहवान पे ज़िला उना में किसानो व् मजदूरो ने काला दिवस मनाया, जिसमे उन्होंने अपने घरो व् गाड़ियों पे काले झंडे लगाकर सरकार के प्रति रोस व्यक्त किया व् सेन्टर और प्रदेश सरकार को किसानो व् मजदूरों के विरोधी सरकार कहा | उन्होंने कहा दोनों सरकारे पूरी तरह फेल हुई सरकारे है फिर भले ही वह किसानो का मुद्दा हो जा फिर मजदूरों के हक़ में वनाये कानूनों को बदल कर चार लेबर कोट लाने की बात हो सरकार हमेशा किसानो और मजदूरों को बढे उद्योगपतियों के गुलाम बनाने की दिशा में ही काम कर रही है,पूरा विशव आज कोरोना महामारी जैसी आपदा से गुजर रहा है वहीँ मोदी सरकार आपदा में अवसर ढूंढती हुई देश की एहम संस्थानों को वेच रही है जिससे वेह सीधे सीधे उद्योगपतियों को मुनाफा पहुँचाने के उधेश्य से संस्थानों को ओने पोन दामो में वेचकर देश के लोगो से वेइमानी कर रही है|उधर किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली की सरहदों पे पिछले छे महीनो से संघर्ष कर रहे है लेकिन मोदी सरकार उद्योगपतियों के हाथो बिक चुकी है जिससे वह किसानो की जायज मानगो को न मानकर किसानो पे तीन काले कानून थोपना चाह रही है,जिससे हरगिज भी वर्दाश नहीं किया जायेगा |
जारी करता
नीलम जसवाल गुरनाम सिंह मजारा
सीटू जिलाध्यक्ष उना सीटू मुख्सचिव् जिला उना

Leave A Reply

Your email address will not be published.