प्रदेश के शिक्षक कोरोना योद्धा की तरह ड्यूटी दे रहे हैं, शिक्षा निदेशक अमरजीत शर्मा ने सभी जिला उपायुक्तों को पत्र लिखकर मांग की है कि ड्यूटी देने वाले सभी शिक्षकों को प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन लगाई जाए, ताकि उन्हें कोविड का खतरा न हो।
अभी तक ड्यूटी पर तैनात आधे से ज्यादा शिक्षकों को कोविड का टीका नहीं लगाया गया है संक्रमण में ड्यूटी देने वाले शिक्षकों को ट्रासंफर में प्राथमिकता मिलेगी
वीके सूद सीनियर एग्जीक्यूटिव एडिटर एंड राजेश सूर्यवंशी एडिटर इन चीफ
प्रदेश के शिक्षक कोरोना योद्धा की तरह ड्यूटी दे रहे हैं। कोविड ड्यूटी देने वाले शिक्षकों को विभाग आने वाले समय में बड़ी राहत देगा। संक्रमण में ड्यूटी देने वाले शिक्षकों को ट्रासंफर में प्राथमिकता मिलेगी। यानी कोविड ड्यूटी देने वाला शिक्षक मनमर्जी के स्कूल में ट्रासंफर के लिए कहता है, तो उसे ज्यादा औपचारिकताएं पूरी नहीं करनी होंगी। मुख्यमंत्री से लेकर मंत्रियों के नोट की औपचारिकताएं विभाग स्वयं पूरा करेगा
मौजूदा समय में शिक्षकों के तबादलों पर रोक है। बेहद आपाताकालीन स्थिति में सीएम के नोट के बाद ही तबादले हो रहे हैं। शिक्षा विभाग ने यह फैसला इस वजह से भी लिया है, ताकि जरूरत पड़ने पर सभी शिक्षक व गैर शिक्षक महामारी में ड्यूटियों के लिए तैयार रहें। इस समय करीब चार हजार शिक्षक प्रदेश में कोरोना ड्यूटी दे रहे हैं। इसमें शिक्षकों के साथ विभाग के तहत कार्यरत गैर शिक्षक भी शामिल हैं, जो कोरोना योद्धा की तरह डटे हुए हैं।
सबसे ज्यादा कांगड़ा जिला में 500 प्रारंभिक व उच्च शिक्षा विभाग के शिक्षक ड्यूटी दे रहे हैं। शिक्षा विभाग की एक रिपोर्ट के अनुसार शिक्षकों की ड्यूटी न केवल वैक्सीनेशन सेंटर पर है, बल्कि कोविड केयर सेंटर में भी वे डाक्टरों की तरह कोरोना मरीजों की मदद कर रहे हैं। विभागीय जानकारी के अनुसार अब भी 10 हजार और ऐसे शिक्षकों के नाम आए हैं, जोकि कोविड काल में ड्यूटी देने के लिए तैयार हैं। इन शिक्षकों ने शिक्षा निदेशालय व जिला प्रशासन को कहा है कि उनकी कहीं भी जरूरत होती है, तो वे उन्हें बुला सकते हैं। बता दें कि गुरुवार को उच्च शिक्षा निदेशक अमरजीत शर्मा ऊना व सोलन के दौरे पर गए। वहां कोविड ड्यूटी दे रहे शिक्षकों का मनोबल बढ़ाने के लिए शिक्षा निदेशक ने उनसे बात की। इस दौरान शिक्षकों को कहा गया कि अगर उन्हें किसी तरह की आवश्यकता है या फिर ड्यूटी के दौरान कोई बाधा आ रही है, तो बता सकते हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार हाई व सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के 1259 शिक्षक व गैर शिक्षक कोविड ड्यूटी दे रहे हैं। इसमें बिलासपुर में 80, चंबा में 117, हमीरपुर में पांच, कांगड़ा में 232, किन्नौर में 39, कुल्लू में 125, लाहुल-स्पीति में छह, मंडी में 242, शिमला में 66, सिरमौर में 20, सोलन में 104, ऊना में 223 शिक्षक व गैर शिक्षक ड्यूटी दे रहे है। प्राइमरी व मिडल स्कूलों के शिक्षक और गैर शिक्षकों का डाटा भी निदेशालय ने तलब किया है। (एचडीएम)