जिला प्रशासन  के माध्यम से कोविड वारियर्स के लिये, भाजपा ने  प्रदान  किये मेडिकल किट

जिला प्रशासन  के माध्यम से कोविड वारियर्स के लिये, भाजपा ने  प्रदान  किये मेडिकल किट

0

जिला प्रशासन  के माध्यम से कोविड वारियर्स के लिये, भाजपा ने  प्रदान  किये मेडिकल किट

लाहौल -स्पीति भाजपा ने,  राष्ट्रीय अध्यक्ष  जेपी नड्डा की और से भेजे गए मेडिकल किट प्रशासन के द्वारा कोरोना योद्धाओं में वितरित किये जाने हेतु सुपुर्द किये। जिला महामंत्री संजीव कुमार के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारियों ने उपायुक्त पंकज राय, एसडीएम राजेश भंडारी और सीएमओ डॉक्टर पलजोर की मौजूदगी में हैंड सेनिटाइजर, फेस मास्क, ऑक्सिमिटर, फेसशील्ड,  हैंड ग्लव्ज, और थर्मल स्कैनर  प्रशासन को  दिया, जिसे जिला प्रशासन द्वारा   कोविड योद्धाओं में वितरित किया जाएगा। जेपी नड्डा ने पार्टी फंड से हिमाचल के हर जिले के लिए कोरोना योद्धाओं के लिए मेडिकल किट भेजे गए है। भाजपा जिला महामंत्री संजीव कुमार ने बताया कि इस दौरान डीसी पंकज राय को 5000 थ्री लेयर मास्क, 300 हैंड ग्लव्बज, 100 पीपीई किट, 100 एआरएम, 20 ऑक्सिमिटर, 50 ऑक्सीजन मास्क और 100 एन 95 मास्क सुपुर्द किया गया। प्रशासन इस मेडिकल किट को स्वास्थ्य विभाग के कोविड वारियर्स में वितरित करेंगे।

इसके साथ ही  1500  थ्री प्लाई मास्क, 200 हैंड ग्लब्ज, 30 फेस शील्ड, 200 एन 95 मास्क, 3 थर्मल स्कैनर और सेनिटाइजर के 200 बोतल एसपी को दिये गए, जिन्हें पुलिस कर्मियों में वितरित किया जाएगा।
उपायुक्त  ने कहा कि कोविड के इस संकट की घड़ी में यह मेडिकल किट काफी मददगार साबित होगी। जिला प्रशासन ने इसके लिए जेपी नड्डा का आभार जताया। इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष पदमा नामग्याल, केलांग मंडल अध्यक्ष संजय यरपा, भाजयुमो जिला अध्यक्ष तंजिन कारपा, भाजपा महिला मोर्चा की पूनम और बीना देवी भी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.