पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन’ स्‍कीम के लिए पीएम मोदी का धन्यवादः सत्ती

पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन’ स्‍कीम के लिए पीएम मोदी का धन्यवादः सत्ती

0

पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन’ स्‍कीम के लिए पीएम मोदी का धन्यवादः सत्ती

India Reporter Today

Una : Mahesh Gautam

Distt Bureau Chief

Mahesh Gautam Distt. Bureau Chief

स्‍कीम के तहत कोरोना से अनाथ हुए बच्चों को मिलेगी मुफ्त शिक्षा, इलाज, बीमा और स्‍टाइपेंड की सुविधा
ऊना (30 मई)- छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने ‘पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन’ स्कीम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया है। सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि केंद्र सरकार चाहती है कि कोरोना के जख्मों को भूल कर बच्चे देश के मजबूत नागरिक बनें ताकि उनका भविष्य उज्ज्वल हो सके। स्कीम के तहत अनाथ बच्चों की शुरूआती शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक का ध्यान रखा गया है।
उन्होंने कहा कि ‘पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन’ स्कीम के तहत कोरोना से अनाथ हुए बच्चों को मुफ्त शिक्षा, इलाज व बीमा की सुविधा प्रदान करने जा रही है। बच्चे के 18 वर्ष का होने पर मासिक आर्थिक सहायता (स्टाइपेंड) और 23 वर्ष का होने पर दस लाख रुपये की आर्थिक मदद मिलेगी। सत्ती ने कहा कि कोविड-19 वायरस ने कई परिवारों को तबाह कर दिया है तथा कई बच्चों के सिर से माता-पिता दोनों का साया उठ गया है। ऐसे में केंद्र सरकार के इस निर्णय से बहुत से बच्चों को राहत मिलेगी तथा उन्हें जीने का सहारा मिलेगा। उन्होंने कहा कि पीएम केयर फंड से ऐसे अनाथ बच्चों का भविष्य को संवरेगा।
सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि केंद्र सरकार के साथ मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश सरकार भी हर वर्ग का ध्यान रख रही है। जहां कोविड-19 वायरस से संक्रमित मरीजों को अस्पतालों में बेहतर सुविधाएं मिल रही हैं, वहीं अब होम आइसोलेशन में रह कर स्वास्थ्य लाभ ले रहे मरीजों के लिए किट की शुरूआत भी की है। कोरोना की रोकथाम के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार ने सही समय पर सही निर्णय लिए, जिससे आज कोरोना संक्रमण कम हो रहा है। हम सभी को जिम्मेदार नागरिक के रूप में सरकार के निर्णय को मान कर हर संभव सहयोग देना चाहिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.