सतपाल सिंह सत्ती से पानी की समस्या को लेकर मिला अरनियाला का प्रतिनिधिमंडल
सतपाल सिंह सत्ती से पानी की समस्या को लेकर मिला अरनियाला का प्रतिनिधिमंडल
सतपाल सिंह सत्ती से पानी की समस्या को लेकर मिला अरनियाला का प्रतिनिधिमंडल
India Reporter Today
Una : Mahesh Gautam
Distt Bureau Chief
ऊना जिला की पंचायत लोअर अरनियाला का एक प्रतिनिधिमंडल पानी के स्टोरेज़ टैंक की समस्या को लेकर आज यहां छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि स्टोरेज टैंक न होने के कारण पंचायत में पीने के पानी की आपूर्ति सीधे नलकूप से घरों को की जा रही है जिससे पानी में रेत आ रही है। इसके अलावा पानी का प्रेशर कम होने के कारण घरों में रखी टंकियों में नहीं चढ़ पा रहा है। जल भंडारण टैंक की सुविधा न होने के कारण पानी की क्लोरिनेशन भी नहीं हो पा रही है, जिससे बीमारियों का भय बना हुआ है। सतपाल सत्ती ने आश्वासन दिया कि वह जल्द ही जल भंडारण टैंक का निर्माण कर लोगों की समस्या का निदान किया जाएगा।
सतपाल सत्ती ने कहा कि प्रदेश सरकार ने राज्य के हर घर में स्वच्छ जल पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। जल जीवन मिशन के तहत प्रदेश में 2,15,509 घरों में पेयजल के कनेक्शन लगाए गए हैं। प्रथम चरण में 2896.45 करोड़ रुपए की लागत से 327 परियोजनाओं को स्वीकृति मिली है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हर घर को पीने का साफ पानी मुहैया कराने की दिशा में काम कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी केंद्रीय बजट में वर्ष 2022 तक हर परिवार को घर और वर्ष 2024 तक हर घर को पानी उपलब्ध कराने का वादा किया है।
इस अवसर पर अशोक कुमार धीमान सदस्य जिला परिषद, अजीत कुमार उप प्रधान, बलविंद्र कौर वार्ड सदस्य, जगीर सिंह सैणी, तिलक राज सैणी, रणबीर सैणी, एमएल कालिया सहित अन्य स्थानीय व्यक्ति उपस्थित रहे।