तेगुबेहड़ अस्पताल की दीवारों से उखड़ रही टाइलों की खबर INDIA REPORTER TODAY में छपते ही तत्काल कुम्भकर्णी नींद से जागा विभाग

तेगुबेहड़ अस्पताल की दीवारों से उखड़ रही टाइलों की खबर INDIA REPORTER TODAY में छपते ही हरकत में आया विभाग

0

INDIA REPORTER TODAY की खबर का असर

INDIA REPORTER TODAY

MUNISH KOUNDAL

CHIEF EDITOR

तेगुबेहड़ अस्पताल की दीवारों से उखड़ रही टाइलों की खबर

पीडब्ल्यूडी विभाग के कर्मचारियों ने अस्पताल का किया मुआयना

भुंतर स्थित तेगुबेहड़ अस्पताल की दीवारों से टाइलें उखड़ने की खबर को मीडिया द्वारा प्रमुखता से उठाया। खबर छपते ही स्वास्थ्य विभाग एकदम हरकत में आया और इस कार्य से संबंधित लोकनिर्माण विभाग को अवगत करवाया। विभाग के कर्मचारी जांच के लिए अस्पताल पहुंचे । इस संदर्भ में अस्पताल इंचार्ज डॉक्टर प्रेम लाल ने बताया कि जैसे ही मीडिया के माध्यम से यह मामला ध्यान लाया गया तो स्वास्थ्य विभाग ने लोकनिर्माण विभाग को इसकी सूचना दी। लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों ने अस्पताल का मुआयना किया और उखड़ रही टाइलों की जांच की। उन्होंने कहा कि जल्दी ही रिपोर्ट तैयार कर बड़े अधिकारियों को सौंप दी जाएगी और अतिशीघ्र इसकी मुरम्मत का कार्य करवाया जाएगा। बता दें अस्पताल में उखड़ रही टाइलों के गिरने से अस्पताल आने वाले मरीजों, तीमारदारों व अस्पताल के स्टाफ को भी खतरा है। जबकि कोरोना काल में तेगुबेहड़ अस्पताल में मरीजों की तादाद बढ़ गई है। अस्पताल की दूसरी तीसरी मंजिल को जाने वाले रास्ते की दीवार से कुछ टाइलें तो उखड़ कर निकल गई है वहीं कुछ गिरने की कगार पर है। जिनसे अस्पताल आने जाने वालों को चोट लगने का खतरा है। दीवारों से टाइलें गिरने से अस्पताल में लगाए मटेरियल की गुणवत्ता पर जनता काफी सवाल उठा रही है। लेकिन खबर छपने के बाद विभाग हरकत में आया और उन्होंने इसकी रिपेयर को लेकर कागजी कार्रवाई शुरू कर दी है।

भुंतर से मनीष कौंडल की रिपोर्ट

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.