विद्युत सब स्टेशन मारंडा बना भांग प्रेमियों का स्वर्ग
भांग प्रेमियों का स्वर्ग बना विद्युत सब स्टेशन मारंडा
भांग प्रेमियों का स्वर्ग बना विद्युत सब स्टेशन मारंडा
India Reporter Today
Maranda : Vijay Sood
33 केवी विद्युत सुब स्टेशन का रिहायशी काम्प्लेक्स भांग प्रेमियों यानी भंगेड़ियों का स्वर्ग बन कर उभरा है। यहां लहलहाते हरे-भरे, ऊंचे-ऊंचे और पकी हुई भांग के पौधे अनायास ही भंगेड़ियों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। अधिकतर पौधे 8-10 फुट ऊंचे हैं।
आये दिन भंगेड़ी यहां पूरा दिन भांग मलते हैं, इसका सेवन करते हैं और साथ लगते घरों की privacy को भंग करते हैं। साथ ही लोगों की सिक्योरिटी के लिए भी खतरा बन हुए हैं यह लोग। उल्लेखनीय है कि यहां भांग का अकूत भंडार है और मामला विद्युत विभाग के ध्यान में भी लाया गया है लेकिन ढांक के तीन पात वाली कहावत चरितार्थ हो रही है।
स्थानीय लोगों ने विद्युत विभाग, मारंडा के संबंधित अधिकारी से आग्रह किया है कि अतिशीघ्र भांग के पौधे जड़ से साफ करवा कर अपने रिहायशी और कार्यालय परिसर में पसरी गंदगी को साफ करवा कर प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छ्ता अभियान में अपना सहयोग दें। आज तक परिसर को सुन्दर और स्वच्छ बनाने की दिशा में कोई कदम उठाने की जहमत नहीं उठाई गई है। सारा रिहायशी परिसर वीरान और उजाड़ नज़र आता है जोकि अत्यन्त दुख की बात है।
bernimmo 3e07c33b40 https://marketplace.visualstudio.com/items?itemName=LordKyron.Crack-CardFive-Vision-10rar-6l-UPD