पूरे भारतवर्ष में कोविड काल में उद्योगों पर बहुत बुरा असर पड़ा है उससे हिमाचल प्रदेश का सबसे बड़ा इंडस्ट्रियल एरिया बद्दी बरोटीवाला भी अछूता नहीं रहा है
सरकार द्वारा उद्योगों के उत्थान के लिए किए जा रहे हैं भरसक प्रयत्न
BK Sood chief editor and Rajesh Suryavanshi editor-in-chief

पूरे भारतवर्ष में कोविड काल में उद्योगों पर बहुत बुरा असर पड़ा है उससे हिमाचल प्रदेश का सबसे बड़ा इंडस्ट्रियल एरिया बद्दी बरोटीवाला भी अछूता नहीं रहा है
कोरोना महामारी के चलते प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र के उत्पादन में गिरावट आ ई है। उत्पादन कम होने ट्रक यूनियन को भी माल कम मिल रहा है। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का प्रभाव प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन पर पड़ा है। यहां पर पहले 22 सौ ट्रक प्रतिदिन माल तैयार हो कर निकलता था, जो घटकर अब 16 सौ ट्रक ही रह गया है। प्रतिदिन पांच सौ से छह सौ ट्रक कम माल तैयार हो रहा है।
सबसे अधिक उत्पादन में गिरावट सीमेंट उद्योग में दिखने को मिली है। लोग मकान कम बना रहे हैं। पहले बीबीएन तीन सीमेंट प्लांटों में 12 सौ ट्रक निकलते थे, लेकिन अब 8 सौ के करीब रह गए हैं। इस दूसरी लहर में उद्योगों में कामगारों की कमी नहीं रही। दस से पंद्रह फीसदी कामगार कम रहे लेकिन इससे उत्पादन पर कोई असर नहीं पड़ा। अगर यहां का उद्योग जगत प्रभावित हुआ है तो सप्लाई चेन से प्रभावित हुआ
उद्योगों को जो कच्चा माल आज मिलना था वह एक सप्ताह बाद मिल रहा है। इससे उत्पादन भी देरी से हो रहा है। बाजार बंद होने से मांग उतनी नहीं रही है। बीबीएन में कच्चा माल अधिकांश बाहरी रायों से आता है। कोरोना के चलते लॉक डाउन व अन्य समस्याओं के चलते समय पर उद्योगपतियों को सप्लाई नहीं मिल रही है। सीआईआईए के हिमाचल चैप्टर के अध्यक्ष शैलेष अग्रवाल ने बताया कि सप्लाई चेन प्रभावित होने से उद्योग जगत में उत्पादन में गिरावट आई है।
नालागढ़ ट्रक यूनियन के प्रधान विद्यारतन चौधरी ने बताया कि कोरोना की मार यूनियन पर भी पड़ी है। करीब पांच सौ ट्रक माल हर रोज कम मिलने से ट्रकों को कम माल मिल रही है। जिन ट्रकों को चार दिन में बारी आती थी अब एक सप्ताह से अधिक समय लग रहा है। नालागढ़ के सीमेंट उद्योग में उत्पादन में सबसे ज्यादा गिरावट आई है।
हालांकि हिमाचल सरकार द्वारा उद्योगों को संजीवनी देने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं परंतु संक्रमण के दूसरे दौर में ,पहले संक्रमण के दौरान लिए गए सभी कदमों को नेस्तनाबूद कर दिया।
