टाहलीवाल में बांटी आइसोलेशन किट प्रदेश सरकार कोरोना महामारी को लेकर गम्भीर -राज कुमार
टाहलीवाल में बांटी आइसोलेशन किट प्रदेश सरकार कोरोना महामारी को लेकर गम्भीर -राज कुमार
टाहलीवाल में बांटी आइसोलेशन किट
प्रदेश सरकार कोरोना महामारी को लेकर गम्भीर -राज कुमार
Un (Haroli)

District bureau chief
जयराम सरकार द्वारा भेजी जा रही आइसोलेशन किटों को नगर पंचायत टाहलीवाल के अध्यक्ष राज कुमार मल्ली ने विभागीय अधिकारियो के साथ गांव आशा वर्करों को सौपी जोकि कोरोना संक्रमित मरीजो को घर जाकर यह किट देंगी । इस अवसर पर राज कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना महामारी को लेकर गम्भीर है व कोरोना से जंग लड़ने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है यहां कोरोना संक्रमित मरीजो को हस्पतालों में बेहतर उपचार हो रहा है वही जो संक्रमण की जद में आये मरीज आइसोलेशन में उनके लिए आइसोलेश किट दी जा रही है ताकि उनकी सेहत में जल्द सुधार हो सके । उन्होंने कहा कि पूरा विश्व इस महामारी की चपेट में है ऐसे में हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में कोरोना महामारी से डट कर लड़ा जा रहा है जिससे आज कोरोना के संक्रमण पर अंकुश लग रहा है व पहले के मुकाबले अब मामले बहुत कम आ रहे है । उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश जल्द कोरोना मुक्त होगा व पहले की तरह जीवन सामान्य हो जाएगा ।