धार्मिक उन्माद फैलाने को लेकर की गई यह घटना

धार्मिक उन्माद फैलाने को लेकर की गई यह घटना

0

धार्मिक उन्माद फैलाने को लेकर की गई यह घटना

अनूपशहर


IINDIA REPORTER TODAY

ANOOP SHEHAR : Dr. K.S. SHARMA

गाजियाबाद जनपद के लोनी क्षेत्र में अनूपशहर के मुस्लिम बुजुर्ग के साथ हुई अभद्रता के बाद बुजुर्ग का शुगर का उपचार अलीगढ़ मेडिकल में चल रहा है, स्थानीय लोग पीड़ित द्वारा ताबीज एवं तंत्र क्रियाएं करने की बात से इंकार कर रहे हैं, लोगों का मानना है धार्मिक उन्माद फैलाने को लेकर उनके साथ यह घटना की गई है, जिसे वह कभी सफल नहीं होने देने की बात कह रहे हैं।


जनपद गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र मैं 5 जून को हुई घटना का पीड़ित अब्दुल समद पुत्र अब्दुल हमीद निवासी मोहल्ला मीरा अनूपशहर नगर का रहने वाला है। काफी समय से कार्पेंट्री का कार्य करता था उसके दो पुत्र बब्बू सैफी, वसीम आज भी अपने पिता की विरासत को संभाले हुए हैं, एक पुत्री नसीम हैं, जिसकी शादी हो चुकी है। उम्र बढ़ने के साथ अब्दुल समद को उनके पुत्रों ने कार्पेंट्री का कार्य न करने व अल्लाह की इबादत करने के लिए घर पर ही रहने के लिए कहा। लोनी में 5 जून की घटना के बाद पीड़ित का शुगर, बीपी लेबल बढ़ने के बाद परिजन उसका उपचार अलीगढ़ मेडिकल कालेज में करा रहे हैं। अब्दुल शामद के घर महिलाओं के अलावा छोटे बच्चे मौजूद है, महिला परिजनों से बात करने पर उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है। घर के बाहर कोरोना दुआ हिंदी में बाकी उसके नीचे अरवी भाषा में लिखा हुआ एक पर्चा चिपका हुआ है। स्थानीय लोगों का मानना है अब्दुल समद पर ताबीज व तांत्रिक क्रियाओं का आरोप बेबुनियाद है, असामाजिक तत्वों ने धार्मिक उन्माद फैलाने के लिए उनके साथ अभद्रता कर घृणित कार्य किया है। लोगों का कहना है कि नगर में आज तक कोई धार्मिक उन्माद नहीं हुआ है नगर में भाईचारा कायम है, और हमेशा रहेगा, उपद्रवियों के मंसूबों को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा कानून अपना कार्य करेगा। आरोपियों को दंड मिले ऐसी प्रशासन से मांग करते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.