चंडीगढ़ विकास नगर मौलीजागरां की एक महिला में डेल्टा प्लस वेरिएंट (एवाई. 1) मिला

शहर में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आई तो अब नए संक्रमण से विभाग को चिंता में डाला

0

चंडीगढ़:-

केवल कृष्ण नगर संवाददाता

Kewal krishan

Chndigarh में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आई परन्तु नए संक्रमण से विभाग को चिंता में डाला

शहर में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आई है जिससे अब शहर के एक इलाके से डेल्टा प्लस वेरिएंट के मिलने से स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के लिए चिंता बढ़ा दी है। विकास नगर मौलीजागरां की एक महिला में डेल्टा प्लस वेरिएंट (एवाई. 1) मिला है। नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) नई दिल्ली ने चंडीगढ़ में कोरोना पॉजिटिव मरीज में डेल्टा प्लस वेरिएंट की पुष्टि की है। जिस महिला में यह वेरिएंट मिला है, वह परिवार 22 मई को पॉजिटिव आया था। उन्होंने वैक्सीन भी नहीं लगवाई थी। बेशक अब वे ठीक हैं, लेकिन 34 दिन बाद डेल्टा प्लस की पुष्टि होने से इस वेरिएंट के फैलने का खतरा बढ़ गया है।34 साल की इस महिला में बुखार और अन्य लक्षण थे। इस महिला के परिवार के चार अन्य लोगों में भी लक्षण मिले थे। उन्हें भी हाई रिस्क मानते हुए • शनिवार को उनके सैंपल एनसीडीसी में भेजे गए हैं।

महिला के माता-पिता के सैंपल पीजीआई, जबकि पति और बच्चे के सैंपल जीएमसीएच-32 ने जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे हैं। हालांकि इनमें से किसी को भी हॉस्पिटल में दाखिल करने की जरूरत नहीं पड़ी और सभी रिकवर कर चुके हैं। इनके अलावा 22 जून को 29 अन्य सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे जा चुके हैं, जिनकी रिपोर्ट अभी आनी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.