सैंज उपतहसील की पेयजल योजनाओं के निर्माण में देरी करने पर संघर्ष समिति ने सौंपा ज्ञापन

वर्षों से चल रही योजनाओं को जल्द पूरा न करने पर जलशक्ति विभाग व सरकार को दी आन्दोलन की चेतावनी

0

सैंज उपतहसील की पेयजल योजनाओं के निर्माण में देरी करने पर संघर्ष समिति ने सौंपा ज्ञापन

वर्षों से चल रही योजनाओं को जल्द पूरा न करने पर जलशक्ति विभाग व सरकार को दी आन्दोलन की चेतावनी

सैंज:-

MUNISH KOUNDAL

CHIEF EDITOR

बंजार विधानसभा क्षेत्र की सैंज उपतहसील में जलशक्ति विभाग की लेटलतीफी जनता को रास नहीं आ रही l आम जनता के लिए कई वर्षों पहले शुरू की गयी पेयजल योजनायें समय पर पूरी न होने से स्थानीय लोगों में जलशक्ति विभाग के प्रति आक्रोश है जिसको लेकर शुक्रवार को घाटी के विभिन्न वाशिंदों ने सैंज संयुक्त संघर्ष समिति की अगुवाई में नायव तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा l समिति के अध्यक्ष महेश शर्मा ने बताया कि सैंज उपतहसील में विभिन्न पॉवर प्रोजेक्टों के सहयोग से अनेकों पेयजल योजनायें स्वीकृत्त हुई है लेकिन विभाग की लापरवाही व सरकार की उदासीनता आम लोगों पर भारी पड़ा रही है l उनहोंने कहा कि एनएचपीसी कंपनी द्वारा देय धनराशि से वर्ष 2011 में रैला उठाऊ पेयजल योजना का शिलान्यास किया गया है जिसे दस वर्षों बाद भी पूरा नहीं किया गया इसके अलावा बक्शाहल से शायद उठाऊ पेयजल योजना, तलाड़ा से रोट उठाऊ पेयजल योजना, नालागढ़ से तांदी उठाऊ पेयजल योजना, शौहल से कनौन तथा वर्ष 2016 में स्वीकृत्त अढ़ाई करोड़ की शांघड़ पेयजल योजना अभी तक जनता के लिए समर्पित नहीं हो पाई है l महेश शर्मा ने कहा कि सैंज उपतहसील में जनता की मांग पर अनेकों पेयजल योजनायें स्वीकृत्त हुई है लेकिन निर्माण कार्य में हो रही देरी से अभी तक इनका लाभा आम जनता को नहीं मिल पाया है इसके अतिरिक्त 17 पंचायतों के मुख्य बाज़ार सैंज में लगातार पानी की किल्लत को लेकर भी उन्होंने विभाग को घेरा l अध्यक्ष ने कहा कि इतने बड़े बाज़ार को कई किलोमीटर दूर से मात्र पाईपों द्वारा पानी आ रहा है जिसमें कभी भी बाधा आ जाती है इसके लिए विभाग को चाहिए कि जल भंडारण के लिए एक उपयुक्त स्टोरेज़ टैंक का निर्माण करे l समिति ने ज्ञापन के माध्यम से सरकार व जलशक्ति विभाग को चेताया है कि अगर जल्द ही आम जनता के लिए ये सभी पेयजल योजनाएं शुरू नहीं की गई तो संघर्ष समिति आन्दोलन करने से भी पीछे नहीं हटेगी l इस अवसर पर समिति के सचिव शेर सिंह नेगी, उपाध्यक्ष नारायण चौहान, सैंज बार्ड मेंबर रवि चौहान, सुखदयाल नेगी, यान सिंह, हरीश कुमार व मोतीराम कटवाल इत्यादि उपस्थित रहे l

फोटो:- पेयजल योजनाओं के निर्माण में हो रही देरी को लेकर नायब तहसीलदार सैंज बालक राम शर्मा को ज्ञापन सौंपते संघर्ष समिति के अध्यक्ष महेश शर्मा व अन्य l

Leave A Reply

Your email address will not be published.