ऑर्थोर्स गिल्ड ऑफ़ हिमाचल का एक जनरल हाउस आयोजित

दीपक कुल्लवी को साहित्यकारों ने अपनी साहित्यक रचना से  अश्रुपुर्ण श्रदांजली

0

दीपक कुल्लवी को साहित्यकारों ने अपनी साहित्यक रचना से  दी अश्रुपुर्ण श्रदांजली

MUNISH KOUNDAL

CHIEF EDITOR

दीपक साहित्य सदन भुंतर में साहित्यकार सतिश चंद्र कौड़ा की अध्यक्षता में तथा संस्था के संस्थापक जयदेव विद्रोही के सानिध्य में आॅर्थज गिल्ड आॅफ हिमाचल का एक जनरल हाउस आयोजित किया गया जिसमें आर्थज गिल्ड आॅफ हिमाचल के पुर्व जिला अध्यक्ष स्व. दीपक कुल्लवी को साहित्यकारों ने अपनी साहित्यक रचना से  अश्रुपुर्ण श्रदांजली दी, इस अवसर पर स्व. दीपक कुल्लुवी को समर्पित एक काव्य गोष्ठी का भी आयोजन किया जिसमें वरिष्ठ साहित्यकार डाॅ सुरत ठाकुर ने मौत तो आनी है फिर मौत से क्यूं डर रखु, कविता सुना कर सव को भाव विभोर किया, इंदु भरद्वाज ने अजमत का अहसास खंडहर में जिन्दा है, भगवान प्रकाश ने कुल्लवी कविता कला साहित्य वे दिनां तें वहु योगदान, अनुरंजनी ने वन चुका है कलेजा पाषाण, कविता सुना कर सबकी आंखे नम कर दी, वहीं इस अवसर पर सतीष चंद्र कौड़ा ने रामायण काल का  श्रुतकिर्ती प्रसंग, डीआर गौतम ने याद तुम बहुत आओगे, इंदु शर्मा ने कर्म का मर्म, शालु ने कमजोर नहीं हो तुम, कुमुद शर्मा ने मेरी राख को दुनिया वालो, मंजु शर्मा ने तेरी रहमत को मुझको खजाना मिला, कविता पाठ किया साथ ही इस अवसर पर कुल्लू के युवा कलाकार रिभव शर्मा ने दीपक कुल्लवी का लिखा भगवान शंकर का भजन गा कर सब को मंत्रमुगद कर दिया, साथ ही अवसर पर आॅर्थज़ गिल्ड आॅफ हिमाचल की कुल्लू कार्यकारणी का गठन भी किया गया जिसमें सर्वसहमती से स्व. दीपक कुल्लवी की धर्म पत्नी कुमुद शर्मा को आॅर्थज गिल्ड आफ हिमाचल के कुल्लू जिला का अध्यक्ष वनाया गया वहीं वरिष्ट उपाध्यक्ष की कमान वरिष्ठ साहित्यकार इंदु भारद्वाज को सांैपी गई, साथ ही कार्यकारणी में महासचीव के पद पर पुनित पटियाल, मुख्य सलाहकार डी.आर. गौतम, उपाध्यक्ष भगवान प्रकाश, प्रचार सचीव अनुरंजनी गौतम, कोषाध्यक्ष फिरासत खांन को नियुक्त किया गया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.