भारत-इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच दूसरा T-20 आज

0

नई दिल्ली: आज भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच T20 सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा। दोनों टीमों के दरम्यान ये मुकाबला होव में होगा। हरमनप्रीत की कप्तानी वाली टीम इंडिया का इरादा इस मैच को जीतकर सीरीज में बराबरी करने का होगा। पहले मैच में इंग्लैंड ने भारत को डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 18 रनों से हराया था। आज हरमनप्रीत की टीम इंडिया के पास पलटवार करने का बेहतरीन मौका है। हालांकि इंग्लैंड दौर पर टीम इंडिया इस बार कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई है। भारतीय महिला टीम को अगर सीरीज में बने रहना है तो उसे हर हाल में दूसरा टी-20 मैच जीतना होगा। वैसे इंग्लैंड दौरे पर भारतीय महिला टीम अभी तक किसी फॉर्मेट में जीत नहीं दर्ज कर पाई है। आइए हम आपको बताते हैं कि भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच खेले जाने वाले इस मैच का लाइव प्रसारण कब,कहां और कैसे देख सकते हैं।

भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच दूसरा मैच 11 जुलाई (आज) खेला जाएगा।

भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों को बीच दूसरा मैच होव में खेला जाएगा।

भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच दूसरा टी-20 मैच भारतीय समयानुसार 7 बजे से शुरू होगा।

भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच खेले जाने वाले दूसरे टी-20 मैच का लाइव प्रसारण आप सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।

भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच खेले जाने वाले दूसरे टी-20 मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सोनी लाइव पर देख सकते हैं।
टीमें इस प्रकार हैं:

भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, रिचा घोष, हरलीन देओल, स्नेह राणा, तानिया भाटिया, इंद्राणी रॉय, शिखा पांडे, पूजा वस्त्रकार, अरुंधति रेड्डी, पूनम यादव, एकता बिष्ट, राधा यादव और सिमरन दिल बहादुर।

इंग्लैंड: हीथर नाइट (कप्तान), टैमी ब्युमोंट, कैथरीन ब्रंट, फ्रेया डेविस, सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टोन, टैश फरांट, सारा ग्लेन, एमी जोन्स, नेट स्किवर, आन्या श्रबसोल, मैडी विलियर्स, फ्रेन विल्सन और डैनी वाट।

e

Leave A Reply

Your email address will not be published.