45 वर्ष ये अधिक आयुवर्ग के 4011 का हुआ कोविड टीकाकरण: डीसी

 जिला में स्थापित किए थे 39 टीकाकरण केंद्र

0

45 वर्ष ये अधिक आयुवर्ग के 4011 का हुआ कोविड टीकाकरण: डीसी
Dr. NIPUN JINDAL, I.A.S.
DEPUTU COMMISSIONER KANGRA at Dharamshala
 जिला में स्थापित किए थे 39 टीकाकरण केंद्र
    
      उन्होंने कहा कि सभी लोगों को टीकाकरण की सुविधा मिले इस के लिए भी कारगर कदम उठाए गए हैं तथा जिला स्तर पर भी टीकाकरण अभियान की सुचारू मानिटरिंग सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर लोगों को बिना स्लाट बुकिंग के भी टीकाकरण की व्यवस्था की गई है ताकि किसी को भी टीकाकरण अभियान में भाग लेने की दिक्कत नहीं आए।
    उन्होंने कहा कि 45 वर्ष से ज्यादा आयुवर्ग के लिए  रविवार के दिन टीकाकरण सत्र नहीं होगा
। उन्होंने कहा कि टीकाकरण अभियान के तहत लोगों को भी डोज लेने के लिए जागरूक किया जा रहा है इस के लिए पंचायत स्तर पर कोविड प्रबंधन टास्क फोर्स भी गठित की गई है। उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि कोविड से निपटने के लिए सरकार तथा प्रशासन कारगर कदम उठा रहा है तथा इसमें आम जनमानस का सहयोग भी जरूरी है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.