केंद्रीय संसदीय जल संरक्षण एवं प्रबन्ध कमेटी का 16 सांसदों का दल अपने एक दिवसीय लाहौल दौरे पर

मुख्य मकसद देश की जनता को जल संरक्षण ओर ग्लेशियर के संरक्षण के बारे जागरूक करना

0

केंद्रीय संसदीय जल संरक्षण एवं प्रबन्ध कमेटी का 16 सांसदों का दल अपने एक दिवसीय लाहौल दौरे पर

MUNISH KOUNDAL

CHIEF EDITOR

आज केंद्रीय संसदीय जल संरक्षण एवं प्रबन्ध कमेटी का 16 सांसदों का दल अपने एक दिवसीय लाहौल दौरे पर आया।

इस संसदीय दल के chairman Dr संजय जायवाल की अगुवाई में भारत सरकार के करीब डेढ़ दर्जन बड़े अधिकारियों के अलावा प्रदेश सरकार के अधिकारी एवं iph विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।

chairman ने कहा कि उन के दल का मुख्य मकसद देश की जनता को जल संरक्षण ओर ग्लेशियर के संरक्षण के बारे जागरूक करना है।इस एक दिवसीय दौरे में दल ने रोहतांग सुरंग का दीदार भी किया ओर sissu होते हुए लाहौल के टूपचिलिंग गोंपा व तान्दी के पवित्र संगम का भी दर्शन किया।गोंपा कमेटी के कारदार एवं तांदी बांध संघर्ष समिति के मुख्य सलाहाकर सुरेश की अध्यक्षता में इस दल का स्वागत किया गया। उन्होंने दल के सदस्यों को विस्तार पूर्वक तूपचिलिंग गोंपा,ओर Tandi संगम की एतिहासिक जानकारी उन्हें दी व Tandi संगम में बनने मे वाले बांध से यहां होने वाले नुक़सान के बारे भी जानकारी दी ओर इस बांध को बनने से रोकने के लिए कमेटी से भी मदद की अपील की।इसी प्रकार Tandi बांध संघर्ष समिति के अध्यक्ष विनोद लरजे ने भी इस प्रस्तावित बांध को बनने से शीघ्र रोकने बारे आग्रह किया ओर कहा कि बांध को किसी भी कीमत पर बनने से रोकने के लिए स्थानीय लोगों की नाराजगी से भी उन्हे अवगत करवाया।

दल के चेयरमैन ने भरोसा दिलाया कि जो भी बाते बांध संघर्ष समिति ने उन के समक्ष रखी है इस संसदीय दल के सदस्य इस जायज़ मांग को प्रदेश सरकार के समक्ष ज़रूर रखेगे।

संसदीय दल का केलोंग मे जिला प्रशासन द्वारा लंच का प्रबन्ध भी किया गया।करीब पांच बजे दल के सदस्य कुल्लू जिला की ओर बापिस लोट गए।

Leave A Reply