मोहाली पुलिस ने ठगी करने वाले दो बदमाशो को पकड़ा, नगदी और मोबाईल बरामद

0

मोहाली। मोहाली साइबर सेल और फेज- 1 थाना पुलिस ने क्लोन किए एटीएम कार्ड से ठगी करने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पकड़े गए आरोपित एटीएम से कैश निकालने वाले लोगों के एटीएम कार्ड को क्लोन कर वारदात को अंजाम देते थे। इसके लिए कार्ड क्लोनिंग मशीनों का इस्तेमाल किया जाता था। पकड़े गए आरोपितों की पहचान जांलधर निवासी सावेज, राजीव कुमार के तौर पर हुई। मामले में अन्य आरोपित बिमल मेहरा की भी पुलिस को तलाश है। आरोपितों से 2 लाख 99 हजार कैश और कुछ सामान भी बरादम किया गया है। सावेज के बैंक खाते को भी सील किया गया है जिसमें ठगी के तीन लाख रुपये से ज्यादा की राशि है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपितों ने मोहाली के फेज-1 से फेज-5 में लगे एटीएम मशीनों पर आने वाले लोगों के कार्ड क्लोन किए। आरोपितों को पकड़ने के लिए पुलिस की ओर से उक्त फेजों के मशीनों के सीसीटीवी का रिकॉर्ड भी खंगला गया। कार्ड क्लोन करने का काम आरोपित जांलधर में अपने ठिकाने पर करते थे। एसएसपी सतिंदर सिंह ने बताया कि जांलधर में भी आरोपितों ने कुछ लोगों को ठगा है। आरोपित उन एटीएम मशीनों पर स्क्रिमिंग व क्लोनिंग मशीनें लगाते थे जहां पर सिक्योरिटी गार्ड नहीं होते थे। इसके लिए आरोपितों की ओर से पहले रैकी की जाती थी। एटीएम मशीन में कार्ड डालने वाली जगह पर हूबहू मशीन चिपका देते थे। जो जो उपभोक्ता एटीएम से पैसा निकलवाता था उनकी डिटेल क्लोनिंग मशीन के मेमरी कार्ड में आ जाती थी। आरोपितों की ओर से एटीएम बूथ में लगे कैमरा भी लगाया जाता था जोकि एटीएम कार्ड का पिन तक रीड कर लेता था। इसके बाद ठगी को अंजाम दिया जाता था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.