चंडीगढ़ सुखना लेक के साथ लगते जंगल में लोगों के साथ हादसे की खबर

0

सोमवार को चंडीगढ़ सुखना लेक के साथ लगते जंगल में कुछ लोगों के साथ हादसे की खबर सामने आई| खबर में बताया गया कि यह लोग सुबह की सैर पर निकले थे और इस बीच सुखना लेक के साथ लगते जंगल में पहुंच गए| यहां आकर ये दलदल में फंस गए| जिसके बाद इनका खुद से दलदल के बाहर निकलना न हो पाया| जहां किसी तरह इनके द्वारा अपने मोबाइल से पुलिस को सूचित किया गया| सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने इनके दलदल से बाहर निकलने में इनकी मदद की|

सुखना पुलिस चौकी से हुई बात… हादसा कोई नहीं…

अर्थ प्रकाश संवाददाता रंजीत शम्मी ने जब इस हादसे की खबर को लेकर सुखना पुलिस चौकी में फ़ोन घुमाया और हादसे की पूरी जानकारी लेनी चाही तो पता चला कि हादसा जैसी कोई बात नहीं है| सुखना पुलिस चौकी की ओर से बताया गया कि सुबह कुछ लोग सुखना लेक के साथ लगते जंगल (Chandigarh Sukhna Forest News) में घूमने पहुंचे और यहां पर आकर कच्ची जगह पर यह ऐसी जगह फंस गए| जहां से इनका आगे बढ़ना न हो पाया, यह आगे जाने से रुक गए| इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा इनकी मदद की गई|

ऐसे जंगल में नहीं जाना चाहिए…..

जंगल में वैसे भी जाने पर मनाही रहती है और ऐसे जाना भी नहीं चाहिए| यहां आपके लिए खतरा पैदा हो सकता है| खासकर बारिश में जंगल एरिया में घूमना ज्यादा खतरे से भरा रहता है| बारिश की दौरान नानाप्रकार के कीड़े सांप वगैरा निकलते हैं जोकि लोगों को हानि पहुंचा सकते हैं| इसके अलावा जंगल है तो जंगली जानवरों की मौजूदगी भी यहां रहती है| बतादें कि, सुखना लेक के साथ लगते जंगल (Chandigarh Sukhna Forest News) में हाल ही में एक तेंदुए को देखा गया था|

Leave A Reply

Your email address will not be published.